Stock Market: मामूली बढ़त के साथ शेयर बाजार बंद,जानें सेंसेक्स-निफ्टी की क्लोजिंग लेवल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए. बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 90.88 अंकों की बढ़त लेकर 83,079.66 के स्‍तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 34.80 अंकों की बढ़त लेकर 25,418.55 के स्‍तर पर बंद हुआ. आज सेंसेक्स की 30 में से 14 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए तो बाकी के 16 कंपनियों के शेयर लाल निशान में रहे. इसी तरह, निफ्टी की 50 कंपनियों में से 21 कंपनियों के शेयर हरे निशान में, जबकि 29 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए.

इन स्‍टॉक में आई शानदार बढ़त

सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल भारती एयरटेल के शेयर सबसे अधिक 1.62 प्रतिशत की बढ़त लेकर बंद हुए. इसके अलावा, एनटीपीसी 1.24 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.05 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए. कोटक महिंद्रा बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, टाइटन, बजाज फाइनेंस, ICICI Bank, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, सनफार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट और HCL Tech के शेयर भी हरे निशान में बंद हुए.

इन कंपनियों के शेयर में गिरावट

दूसरी ओर टाटा मोटर्स के शेयर में सबसे ज्यादा 1.39 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा अडाणी पोर्ट्स, ITC, टाटा स्टील, JSW Steel, एशियन पेंट्स, पावरग्रिड, बजाज फिनसर्व, IndusInd Bank, भारतीय स्टेट बैंक, मारुति सुजुकी, TCS, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, नेस्ल इंडिया और टेक महिंद्रा के शेयरों में आज गिरावट देखी गई.

ये भी पढ़ें :- मच्छर भगाने वाले केमिक्लस से बनाएं दूरी, मच्छरों से बचने के लिए अपनाएं ये तरीका

Latest News

चिली के राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी सदस्यता का किया समर्थन, ट्रंप नीति केा लेकर कही ये बात

Gabriel Boric Font: इन दिनों चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट भारत दौरे पर है. इसी बीच बुधवार को उन्‍होंने भारतीय विश्व मामलों...

More Articles Like This