Stock Market: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी आज शेयर बाजार में मामूली रिकवरी देखने को मिली. मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई. पूरे दिन उतार-चढ़ाव के बाद आखिरकार बाजार हरे निशान में बंद हुआ.
आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 169.62 अंकों यानी 0.22 प्रतिशत की बढ़त लेकर 76,499.63 के स्तर पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 (NSE Nifty) भी आज 121.65 अंक यानी 0.53 प्रतिशत की तेजी लेकर 23,207.60 के स्तर पर बंद हुआ.
अडाणी पोर्ट्स के स्टॉक्स में ताबड़तोड़ तेजी
आज बीएसई सेंसेक्स की 30 में से 18 कंपनियों के शेयर बढ़त लेकर हरे निशान में बंद हुए. वहीं 12 कंपनियों के शेयर गिरावट लेकर लाल निशान में बंद हुए. इसी तरह, निफ्टी में शामिल 50 कंपिनयों में से 34 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए.
जबकि 16 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स की कंपनियों में अडाणी पोर्ट्स के शेयर आज सबसे अधिक 5.18 फीसदी की तेजी आई. एचसीएल टेक के शेयर सबसे ज्यादा 8.32 प्रतिशत की गिरावट लेकर बंद हुए.
बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयर
सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल एनटीपीसी के शेयर 4.78 फीसदी, टाटा स्टील 3.54 फीसदी, जोमैटो 3.37 फीसदी, बजाज फिनसर्व 3.13 फीसदी, भारतीय स्टेट बैंक 2.86 फीसदी, टाटा मोटर्स 2.75 फीसदी, बजाज फाइनेंस 2.71 फीसदी, इंडसइंड बैंक 2.50 फीसदी, मारुति सुजुकी 2.00 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.85 फीसदी, सनफार्मा 1.69 फीसदी, पावरग्रिड 1.60 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.31 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 1.28 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.11 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.49 फीसदी और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए.
ये भी पढ़ें :- Delhi Assembly Election 2025: ‘साड़ी, कंबल, सोने की चेन…’, CM आतिशी पर दर्ज एफआईआर को लेकर भड़के अरविंद केजरिवाल, BJP पर लगाए ये आरोप