Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन भी शानदार तेजी देखने को मिली. आज यानी मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार ने ‘मंगल’ शुरुआत की. हरे निशान में ओपनिंग के बाद बाजार की मजबूती दिन बढ़ने के साथ बढ़ती चली गई. कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 597.67 अंकों की उछाल लेकर 80,845.75 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 181.10 अंकों की तेजी लेकर 24,457.15 के स्तर पर बंद हुआ.
अडानी पोर्ट्स में शानदार तेजी
शेयर बाजार को ऊपर ले जानें में अडानी पोर्ट्स, एसबीआई, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, रिलायंस, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक जैसे शेयरों की महत्वपूर्ण भूमिका रही. सबसे अधिक तेजी अडानी पोर्ट्स में देखी गई.
ग्लोबल मार्केट का हाल
बता दें कि ग्लोबल मार्केट में मजबूत रुझानों के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय बाजारों में सेंसेक्स और निफ्टी की मजबूत शुरुआत हुई थी. एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया, जापान का निक्की, हांगकांग का हैंगसेंग तथा चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में दिखे. अमेरिकी बाजार सोमवार को पॉजिटिव रुख के साथ बंद हुए थे.
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.13 फीसदी की बढ़त लेकर 71.92 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 238.28 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 3,588.66 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
ये भी पढ़ें :- पीएमएवाई-शहरी के तहत बनाए गए 88 लाख से अधिक घर, सरकार ने राज्यसभा में दी जानकारी