Stock Market: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद आखिरकार बाजार में मजबूती लौटी. आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 375.61 अंकों की बढ़त के साथ 81,559.54 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 84.25 अंकों की तेजी लेकर 24,936.40 के स्तर पर बंद हुआ.
हफ्ते के पहले दिन कारोबारी दिन सेंसेक्स की 30 में से 15 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 15 कंपनियों के शेयर लाल निशान में रहे. इसी तरह निफ्टी की 50 में से 26 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और 24 के लाल निशान में बंद हुए.
इन शेयरों में शानदार तेजी
सेंसेक्स में लिस्टेड कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर में सबसे ज्यादा 2.84 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई. इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 2.03 फीसदी, आईटीसी के शेयर 1.95 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 1.59 फीसदी, इंडसइंड बैंक के शेयर 1.40 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई. वहीं दूसरी ओर, टेक महिंद्रा के शेयरों ने सबसे ज्यादा 2.54 प्रतिशत की गिरावट आई. इसके अलावा टाटा स्टील 1.16 फीसदी, एनटीपीसी 1.10 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.71 फीसदी के नुकसान के साथ बंद हुए.
ये भी पढ़ें :- भाजपा सांसद Anurag Thakur ने गांधी और अब्दुल्ला परिवार पर जमकर साधा निशाना, जानिए क्या कहा…