Stock Market: मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 1,064.12 अंकों की गिरावट लेकर 80,684.45 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 332.25 अंकों की गिरावट लेकर 24,336.00 के स्तर पर बंद हुआ. इसके साथ ही निफ्टी बैंक भी 746.55 अंक लुढ़ककर 52,834.80 के लेवल पर टिका.
इन शेयरों का हाल
आज के ट्रेडिंग सेशन में श्रीराम फाइनेंस, भारती एयरटेल, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प और जेएसडब्ल्यू स्टील निफ्टी पर सबसे अधिक नुकसान वाले शेयर रहे. वहीं सिप्ला के शेयर को फायदा हुआ.
मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में इतनी गिरावट
बात करें सेक्टोरल इंडेक्स की तो सभी लाल निशान पर बंद हुए है. इसमें ऑटो, बैंक, ऊर्जा, धातु, तेल और गैस में 1-1 प्रतिशत की गिरावट आई है. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.5-0.5 प्रतिशत की गिरावट देखी गई.
दिनभर के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 1,136 अंक गिरकर 80,612.20 अंक के दिन के निचले लेवल पर आ गया, जबकि एनएसई निफ्टी 50, 365 अंक गिरकर 24,303.45 अंक के दिन के निचले लेवल पर आ गया था.
ये भी पढ़ें :- वाराणसीः मंदिर की सूचना के बाद बढ़ा तनाव, मुस्लिम समुदाय ने बंद कराई दुकानें, पुलिस बल तैनात