Stock Market Today: एशिआई बाजारों के छुट्टी के बीच घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को गिरावट देखने को मिली. मुनाफावसूली और जनवरी के मुद्रास्फीति डेटा से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया, जिसके कारण शेयर बाजार गिरकर बंद हुआ.
सेंसेक्स का हाल
बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज मजबूती के साथ 71,722.31 के लेवल पर खुला. हालांकि, शेयर बाजार ज्यादा देर तक मजबूती को बना नहीं सका और कुछ ही देर बाद गिरकर लाल निशान में आ गया. लास्ट में सेंसेक्स 0.73 प्रतिशत यानी 523 अंक गिरकर 71,072.49 के लेवल पर बंद हुआ. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स में 22 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए, जबकि निफ्टी-50 के 34 घटकों ने नुकसान के साथ बंद हुए.
निफ्टी का हाल
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 166.45 अंक यानी 0.76 प्रतिशत की गिरावट लेकर 21,616.05 अंक पर बंद हुआ. इसके अलावा बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 2.6 प्रतिशत और बीएसई स्मॉलकैप में 3.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ व्यापक बाजारों को बड़ा नुकसान हुआ.
आज के टॉप गेनर्स
विप्रो, एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और नेस्ले आज के टॉप गेनर रहे. ये उन नौ शेयरों में शामिल थे जो बाजार में गिरावट के बावजूद चढ़कर बंद हुए.
टॉप लूजर्स
एनटीपीसी, टाटा स्टील, एसबीआई (SBI) और इंडसइंड बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा गिरावट आई.
ये भी पढ़ें :- Bihar: फ्लोर टेस्ट में पास हुए ‘सुशासन बाबू’, पक्ष में पड़े 129 वोट; विपक्ष का सदन से वॉकआउट