हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार धड़ाम, जानें सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में कोहराम मच गया. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स (BSE Sensex) अंतिम ट्रेडिंग सेशन में 1176.46 अंक फिसलकर 78,041.59 के स्‍तर पर बंद हुआ. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 364.2 अंकों की बड़ी गिरावट लेकर 23587.50 के स्‍तर पर बंद हुआ.

निवेशकों को भारी नुकसान

आज बाजार में भारी गिरावट के चलते निवेशकों को भारी नुकसान हुआ. बता दें कि बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 19 दिसंबर को 4.49 लाख करोड़ था जो 20 दिसंबर को कम होकर 4.40 लाख करोड़ रह गया. इस तरह निवेशकों के एक दिन में 9 लाख करोड़ डूब गए.

आज के कारोबार में ये स्टॉक्स गिरे

एनएसई निफ्टी में ट्रेंट, टेक महिंद्रा, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई. दूसरी ओर डॉ रेड्डीज लैब्स, नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक में बढ़त देखी गई. सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए. इसमें रियल्टी इंडेक्स में 4 फीसदी की गिरावट, ऑटो, आईटी, कैपिटल गुड्स, मेटल, टेलीकॉम, पीएसयू बैंक में 2-2 प्रतिशत की गिरावट आई.

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 2-2 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई. निफ्टी आईटी सबसे अधिक 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट लेकर सबसे अधिक पिछड़ गया. इसके अलावा, एक्सेंचर की पहली तिमाही की मजबूत आय भी धारणा को बढ़ाने में असफल रहा.

दुनिया के बाजारों में आज का हाल

शुक्रवार को ग्‍लोबल मार्केट में गिरावट आई. ब्रिटेन का FTSE 100 0.3 प्रतिशत गिरकर 8,078.21 पर आ गया. पेरिस में CAC 40 0.9 प्रतिशत गिरकर 7,226.70 के स्‍तर पर आ गया. जर्मनी का DAX 0.9 प्रतिशत की गिरावट लेकर 19,780.63 के स्‍तर पर आ गया. S&P 500 का फ्यूचर 0.4 प्रतिशत और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.2 प्रतिशत कम रहा.

शुक्रवार को नवंबर के मुद्रास्फीति डेटा जारी होने के बाद टोक्यो का निक्केई 225 इंडेक्स 0.3 प्रतिशत फिसलकर 38,701.90 के स्‍तर पर आ गया. हांगकांग में हैंग सेंग 0.2 प्रतिशत बढ़कर 19,720.70 पर पहुंच गया, जबकि शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.1 प्रतिशत गिरकर 3,368.07 पर आ गया, क्योंकि चीन के केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार को अपने ऋण प्राइम दरों में कोई बदलाव नहीं किया.

ये भी पढ़ें :- मिस्त्र में पाकिस्तानी पीएम से मिले मोहम्मद यूनुस, 1971 के मुद्दों पर की बड़ी मांग

 

 

Latest News

Syria: महिला के साथ HTS लीडर की तस्वीर पर छिड़ा विवाद, जानें क्या हैं मामला

Syria Jolani Photo Controversy: सीरिया में असद सरकार का पतन कराने वाले HTS लीडर अबु मोहम्मद अल-जुलानी की एक महिला...

More Articles Like This