Stock Market: ऑल टाइम हाई पर घरेलू शेयर बाजार, पहली बार सेंसेक्स 73800 के पार

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: मार्च महीने के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंचे. इस दौरान सेंसेक्स में 1200 से अधिक अंकों का उछाल देखने को मिला. सेंसेक्‍स पहली बार 73800 के लेवल को पार कर गया. दूसरी तरफ, बीएसई निफ्टी भी पहली बार 22300 के पार पहुंचा.

सेंसेक्‍स का हाल

आज के कारोबारी सेशन के दौरान बीएसई सेंसेक्स 1,245.05 अंक यानी 1.71 प्रतिशत की मजबूती के साथ 73,745.35 के स्‍तर पर बंद हुआ. दूसरी तरफ, एनएसई निफ्टी 355.96 अंक यानी 1.62 प्रतिशत मजबूत होकर 22,338.75 के लेवल पर बंद हुआ. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स ऑलटाइम हाई लेवल 73,819.21 और निफ्टी 22,353.30 पर पहुंचा.

बीएसई पर लिस्‍टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा

तीसरी तिमाही में देश की मजबूत GDP और सकारात्मक अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों के बाद भारतीय शेयर बाजार में एक बड़ा उछाल देखने को मिला. शुक्रवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान बीएसई पर लिस्‍टेड सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3.23 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 391.18 लाख करोड़ रुपये हो गया.

सेक्टरवार देखें तो निफ्टी ऑटो के शेयरों में 1.2 प्रतिशत की बढ़त आई. क्योंकि कंपनियां फरवरी महीने के बिक्री के आंकड़े रिलीज करने की तैयारी में है. निफ्टी मेटल, पीएसयू बैंक और ऑयल एंड गैस में भी 1 प्रतिशत की बढ़त आई. व्यापक बाजार में निफ्टी मिडकैप100 ने 0.56 प्रतिशत की बढ़त, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 0.74 प्रतिशत की बढ़त दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें :- Punjab: बंद रेलवे फाटक पर बदमाशों ने आप नेता पर बरसाई गोलियां, मौत

 

Latest News

Iran Election Results: किसी भी प्रत्याशी को नहीं मिला जीत का वोट, अब राष्ट्रपति चुनने के लिए होगा दूसरे दौर का मतदान

Iran Election Results: ईरान में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान हुआ था, जिसमें किसी भी उम्‍मीदवार को...

More Articles Like This