Stock Market: वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार आज सपाट बंद हुआ. आज के आखिरी ट्रेडिंग सेशन में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 0.39 अंक गिरावट लेकर 78,472.48 के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि, निफ्टी (NSE Nifty) 22.55 अंक की तेजी के साथ 23750.20 के स्तर पर बंद हुआ. आज निफ्टी बैंक में 62.3 अंकों की गिरावट लेकर 51,170.70 के स्तर पर आ गया.
गुरुवार के कारोबार में निफ्टी पर अडानी पोर्ट्स, एमएंडएम, मारुति सुजुकी, श्रीराम फाइनेंस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस प्रमुख लाभ में रहे. वहीं टाइटन कंपनी, नेस्ले, जेएसडब्ल्यू स्टील, एशियन पेंट्स, ग्रासिम इंडस्ट्रीज में गिरावट आई.
इन सेक्टर में दिखी खरीदारी
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स आज सपाट बंद हुए. सेक्टोरल फ्रंट पर ऑटो, एनर्जी, फार्मा, रियल्टी, पीएसयू बैंक में खरीदारी आई. जबकि मेटल, एफएमसीजी, मीडिया में बिकवाली आई. छुट्टियों में कारोबार के दौरान ग्लोबल संकेत सुस्त रहे, निवेशकों की नजर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर संबंधी फैसलों और डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों पर लगी रही.
एशियाई बाजारों का हाल
क्रिसमस की छुट्टियों के बाद गुरुवार को कम कारोबार के चलते एशियाई शेयर ज्यादातर पॉजिटिव रहे. तेल की कीमतों में उछाल देखने को मिला. S&P 500 और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज के वायदा में 0.2 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. जापान के निक्केई 225 सूचकांक 1.1 प्रतिशत की उछाल के साथ 39,568.06 के स्तर पर पहुंच गया.
दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.4 प्रतिशत गिरकर 2,429.67 पर आ गया, जबकि ताइवान में ताइएक्स में 0.1 प्रतिशत की बढ़त आई. शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.1 प्रतिशत बढ़कर 3,398.08 के स्तर पर पहुंच गया. थाईलैंड का एसईटी 0.1 प्रतिशत गिर गया.
ये भी पढ़ें :- Indian Railway ने जम्मू-कश्मीर में देश के पहले केबल-स्टेड रेल पुल पर ट्रायल रन किया पूरा