Stock Market Today: घरेलू शेयर बाजार सोमवार को लगातार पांचवें दिन बढ़त के साथ बंद हुआ. बाजार में आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल के शेयरों में सबसे अधिक मजबूती दर्ज की गई. हालांकि, कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से शेयर बाजार में लाभ सीमित दायरे में रहा, क्योंकि अमेरिका से आए आंकड़ों से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कमजोर हुई है. वहीं, फाइनेंशियल और एनर्जी शेयरों में तेजी के बाद एनएसई निफ्टी इंट्रा-डे ट्रेड के दौरान रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.
सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सोमवार को 281.52 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,708.16 के लेवल पर बंद हुआ. इंट्राडे कारोबार के दौरान सेंसेक्स 72,881.93 के हाई और 72,308.68 के निचले लेवल तक चला गया. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी (Nifty) भी 81.55 अंक यानी 0.37 फीसदी चढ़कर एक बार फिर 22 हजार के लेवल को पार कर दिया. निफ्टी 22,122.25 के लेवल पर बंद हुआ.
आज के Top Gainers
बीएसई सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व का शेयर सबसे ज्यादा 2.86 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ. साथ ही ICICI Bank, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, सनफार्मा, आईटीसी, टाइटन और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर हरे निशान में बंद हुए.
आज के Top Losers
वहीं दूसरी ओर, एलएंडटी का शेयर सबसे ज्यादा गिरावट मे रहा. इसके अलावा विप्रो, टीसीएस, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स समेत 13 कंपनियों के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए.
निफ्टी-50 ने तोड़ा रिकॉर्ड
आज के कारोबारी सेशन में निफ्टी-50 (Nifty-50) तेजी का सिलसिला जारी रखते हुए 22,157.90 अंक के नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया. एनएसई में लिस्टेड कंपनियों का संयुक्त मार्केट कैप (Mcap) आज की रैली में 4.65 ट्रिलियन डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. पिछले चार कारोबारी सेशन में निफ्टी में लगभग 2 फीसदी की वृद्धि देखी गई है.
ये भी पढ़ें :- Politics: कमल नाथ तो रुक गए, पर कद्दावर नेता BJP में शामिल, कांग्रेस को बड़ा झटका