Stock Market: लगातार रिकॉर्ड छलांग लगा रहा घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) बुधवार को बड़ा गोता लगाकर धराशायी हो गया. हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 2-2 प्रतिशत ज्यादा फिसल गए. भारी बिकवाली के बीच सेंसेक्स 1,628.01 अंकों यानी 2.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,500.76 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं दूसरी तरफ, निफ्टी 473.35 अंक यानी 2.15 फीसदी फिसलकर 21,558.95 के स्तर पर क्लोज हुआ. आज के कारोबार के दौरान शेयर बाजार में बैंकिंग और मेटल सेक्टर के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली.
ये भी पढ़ें :- IAF Agniveervayu Recruitment 2024: अग्निवीर वायु भर्ती के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, इस लिंक से करें आवेदन
बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में गिरावट से टूटा शेयर बाजार
वैश्विक बाजारों से आ रहे नकारात्मक संकेतों के कारण बुधवार को लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार में बिकवाली का माहौल देखने को मिला. इसके बाद इंडेक्स हेवीवेट HDFC bank के शेयरों में बिकवाली ने आग में घी का काम किया और प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स ओपनिंग से क्लोजिंग तक लाल निशान पर ट्रेड करते नजर आए. एचडीएफसी बैंक के तिमाही नतीजा बाजार की अपेक्षाओं के अनुरुप नहीं आने के बाद निवेशकों की तरफ से इसके शेयरों की जमकर बिकवाली आई.
देश के सबसे बड़े निजी ऋणदाता के शेयर बुधवार को 8.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1536.90 रुपये के भाव पर क्लोज हुए. एचडीएफसी बैंक के अलावा बैंकिंग सेक्टर के दूसरे शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. Axis Bank, ICICI Bank, Kotak Bank, SBI और IndusInd Bank के शेयर भी दो फीसदी तक टूट गए.
निफ्टी के ज्यादातर सेक्टर लाल निशान पर हुए बंद
निफ्टी के अलग-अलग सेक्टर की बात करें तो निफ्टी बैंक और निफ्टी फाइनेंशियल बैंक में दो प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई. निफ्टी मेटल, रियल्टी, ऑटो, मीडिया और हेल्थकेयर में 0.3 प्रतिशत से 1.8 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें :- AISSEE Admit Card 2024: ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड