Stock Market: गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में भयानक गिरावट से हाहाकार मच गया. हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1190.34 अंकों की गिरावट लेकर 79,043.74 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 50 (NSE Nifty) इंडेक्स भी 360.75 अंकों की गिरावट लेकर 23,914.15 के स्तर पर बंद हुआ. बता दें कि आज बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी ने सपाट शुरुआत की थी.
केवल एसबीआई के शेयर हरे निशान में
आज की गिरावट का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीएसई सेंसेक्स की 30 में से 29 कंपनियों के शेयर गिरावट लेकर लाल निशान में बंद हुए. केवल एक कंपनी का शेयर बढ़त लेकर हरे निशान में बंद हुआ. इसी तरह, निफ्टी की भी 50 में से 46 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में रहे. सिर्फ 4 कंपनियों के शेयर ही तेजी लेकर हरे निशान में बंद हुए. सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल मात्र भारतीय स्टेट बैंक के शेयर ही 0.80 फीसदी की बढ़त लेकर हरे निशान में बंद हुए.
इन स्टॉक्स में गिरावट
सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में आज सबसे अधिक 3.36 प्रतिशत की गिरावट आई. इंफोसिस के शेयर 3.28 फीसदी, एचसीएल टेक 2.45 फीसदी, अडाणी पोर्ट्स 2.43 फीसदी, बजाज फाइनेंस 2.41 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.28 फीसदी, टाइटन 2.03 फीसदी, टीसीएस 1.78 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.54 फीसदी, पावरग्रिड 1.30 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.29 फीसदी, नेस्ले इंडिया 1.23 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.13 फीसदी, जेएसडब्लू स्टील 1.12 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.10 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 1.09 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुए.
ये भी पढ़ें :- ‘दिल्ली की जनता…’, बोलीं CM आतिशी- ‘अरविंद केजरीवाल ने बदल दी लोगों की जिंदगी’