Stock Market: बुधवार को कैसे खुला शेयर बाजार? जानिए सेंसेक्स‍-निफ्टी का हाल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज और वित्तीय शेयरों के मजबूत प्रदर्शन के कारण घरेलू शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स आज यानी बुधवार को हरे निशान पर करोबार करते दिखे. हालांकि ग्‍लोबल मार्केट से नकारात्मक संकेतों मिला. घरेलू शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.15 बजे 500 अंकों की तेजी के साथ 72,976 अंक पर कारोबार करता दिखा, जबकि निफ्टी 50 अंकों की तेजी के साथ 22,150 के लेवल से ऊपर ट्रेड करता दिखा.

सेंसेक्स में गेनर एवं लूजर

सेंसेक्स के शेयरों में मारुति सुजुकी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर बढ़त के चलते शीर्ष रहे, इनमें 1 प्रतिशत से अधिक का बढ़त दर्ज किया गया. एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, एचयूएल एलएंडटी और टाटा मोटर्स के शेयर भी तेजी के साथ खुले, जबकि विप्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंफोसिस और नेस्ले इंडिया के गिरावट के साथ खुले.

सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (CDSL) के शेयर एक रिपोर्ट के बाद 6.4 प्रतिशत तक गिर गए. रिपोर्ट के मुताबिक स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में अपनी पूरी 7.18 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी है. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग द्वारा लैंको अमरकंटक पावर की 100 प्रतिशत इक्विटी शेयर पूंजी के प्रस्तावित अधिग्रहण को मंजूरी देने के बाद अदाणी पावर के शेयरों में 4 प्रतिशत से अधिक की बढ़त आई.

निफ्टी ऑटो और निफ्टी बैंक के शेयरों में तेजी

सेक्टरवार बात करें तो, निफ्टी ऑयल एंड गैस 1.6 प्रतिशत बढ़ गया, और निफ्टी मेडिस 1.3 प्रतिशत उछला. निफ्टी ऑटो, बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी, मेटल और रियल्टी में भी तेजी दर्ज की गई. इस बीच, व्यापक बाजार में, निफ्टी स्मॉलकैप100 और मिडकैप 00 क्रमशः 0.7 प्रतिशत और 0.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ ट्रेड करते दिखे.

ये भी पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024: शिवसेना-UBT ने जारी की उम्माीदवारों की पहली लिस्ट, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

 

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This