Stock Market: घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत फरवरी के आखिरी कोराबारी दिन सपाट ढंग से हुई. बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स निफ्टी हल्की बढ़त के साथ खुले हैं. बीते दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी. गुरुवार को सेंसेक्स 7.84 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,312.72 के लेवल पर खुला. वहीं निफ्टी 11.40 अंक यानी 0.05 फीसदी गिरकर 21,939.80 पर कारोबार करते दिखा. निवेशकों को आज जारी होने वाले चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के जीडीपी ग्रोथ के आंकड़ों का इंतजार है. फिलहाल बॉम्बे स्टॉक ऐक्सचेंज यानी BSE Sensex 72,350 के ऊपर ट्रेड करता दिख रहा है. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज NSE Nifty 21,900 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स के शेयरों में, मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी, Viacom18 मीडिया और वॉल्ट डिज़्नी द्वारा भारत में 8.5 बिलियन डॉलर की मनोरंजन दिग्गज कंपनी बनाने के समझौते के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1 प्रतिशत से अधिक ऊपर चढ़े. इसी के साथ कंपनी के शेयर आज के टॉप गेनर बना. महिंद्रा एंड महिंद्रा, SBI और टाइटन अन्य उल्लेखनीय मूवर्स थे. जबकि दूसरी तरफ, पावर ग्रिड 1 प्रतिशत गिरकर 277 रुपये पर ट्रेड करता दिखा. UltraTech Cement, Nestle और NTPC के शेयर आज के टॉप लूजर्स रहे. व्यक्तिगत शेयरों में, एनएसई निफ्टी में शामिल होने की खबर के बाद श्रीराम फाइनेंस में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई.
ग्लोबल मार्केट का हाल
फरवरी महीने के आखिरी दिन वैश्विक बाजार से सुस्त संकेत देखने को मिल रहे हैं. स्ट्रेट्स टाइम्स के 0.4 प्रतिशत की बढ़त को छोड़कर एशियाई शेयर ज्यादातर लाल निशान में ट्रेड करते दिखे. कोस्पी में 0.7 प्रतिशत, निक्केई में 0.5 प्रतिशत और ताइवान में 0.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. बुधवार को, प्रमुख मुद्रास्फीति रीडिंग से एक दिन पहले अमेरिकी मार्केट में हल्की गिरावट आई. डॉव और एसएंडपी 500 मामूली लाल निशान में थे, जबकि नैस्डैक 0.6 फीसदी गिर गया. 10-वर्षीय अमेरिकी ट्रेजरी बांड यील्ड 4.29 फीसदी के आसपास रही.
ये भी पढ़ें :- Gold Silver Price Today: दिल्ली-यूपी में सोने चांदी के भाव स्थिर, इंदौर में बढ़े दाम; जानिए भाव