Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई है. कारोबार के शुरुआत बाजार गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखाई दिया. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 0.57 प्रतिशत यानी 436 अंक की गिरावट लेकर 76,655 पर कारोबार करते दिखा. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (NSE Nifty) 0.15 प्रतिशत यानी 34 अंक की गिरावट लेकर 23,277 पर कारोबार करता दिखा.
सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 13 शेयर हरे निशान पर कारोबार करते दिखे. बाकी के 17 शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखाई दिए. वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में से 23 शेयर हरे निशान पर, 22 शेयर लाल निशान पर और 6 शेयर बिना किसी परिवर्तन के कारोबार करते दिखे.
इन शेयरों में आई तेजी
बात करें निफ्टी पैक के शेयरों की तो शुरुआती कारोबार में सबसे अधिक तेजी रिलायंस में 2.66 प्रतिशत की देखी गई है. इसके अलावा हिंडाल्को में 1.73 प्रतिशत, लार्सन एंड टुब्रो में 1.37 प्रतिशत, कोल इंडिया में 1.36 प्रतिशत और बीपीसीएल में 1.01 प्रतिशत की तेजी दिखी. दूसरी ओर सबसे अधिक गिरावट इन्फोसिस में 4.14 प्रतिशत की आई. इसके अलावा एक्सिस बैंक में 3.99 प्रतिशत, इंडसइंड बैक में 1.40 प्रतिशत, कोटक बैंक में 1.37 प्रतिशत और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.19 प्रतिशत की दिखाई दी.
सेक्टोरल सूचकांकों का हाल
सेक्टोरल सूचकांकों में सबसे अधिक तेजी निफ्टी ऑयल एंड गैस में 1.36 प्रतिशत की आई है. साथ ही निफ्टी रियल्टी में 0.59 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा में 0.02 प्रतिशत, निफ्टी मेटल में 0.78 प्रतिशत, निफ्टी मीडिया में 0.06 प्रतिशत और निफ्टी एफएमसीजी में 0.22 प्रतिशत की तेजी आई. इससे इतर निफ्टी आईटी में 2.25 प्रतिशत, निफ्टी बैंक में 0.96 प्रतिशत, निफ्टी ऑटो में 0.25 प्रतिशत, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.82 प्रतिशत, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.20 प्रतिशत, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 1,51 प्रतिशत, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.13 प्रतिशत और निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.18 प्रतिशत की गिरावट आई.
ये भी पढ़ें :- Gold Silver Price Today: शादी का सीजन शुरू होते ही सोने और चांदी के बढ़े भाव, जानिए आज के ताजा रेट