Stock Market: आरबीआई के आज मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की द्विमासिक समीक्षा बैठक की घोषणा से पहले भारतीय शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई है. हरे निशान में खुलने के बाद बाजार लाल और हरे निशान में झूल रहा है. कारोबार के शुरुआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 10.06 अंक चढ़कर 81,767.24 अंक पर कारोबार करते दिखा.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 9.55 अंक टूटकर 24,698.85 अंक पर ट्रेड करते दिखा है. मजबूती वाले शेयरों पर नजर डालें तो आईसीआईसीआई बैंक, एमएंडएम, आईटीसी, जेएसडब्ल्यूस्टील, भारतीर्टल, सनफार्मा, एनटीपीसी, इंडसइंडबीके और एचसीएलटेक में तेजी हैं. वहीं, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स आदि शेयरों में गिरावट देखी गई है.
विदेशी निवेशकों ने की बंपर खरीदारी
एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा हांगकांग का हैंगसेंग घाटे में दिखे. वहीं चीन का शंघाई कम्पोजिट बढ़त लेकर कारोबार कर रहा था. अमेरिकी बाजार गुरुवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.10 फीसदी की गिरावट लेकर 72.02 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा. स्टॉक मार्केट के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) गुरुवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 8,539.91 करोड़ रुपये के स्टॉक खरीदे.
5 दिनों में 15 लाख करोड़ बढ़ी निवेशकों की संपत्ति
बता दें कि भारतीय शेयर बाजार में पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन से जारी तेजी से निवेशकों की संपत्ति 15.18 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है. बीएसई सेंसेक्स पिछले 5 कारोबारी सत्र में 2,722.12 अंक यानी 3.44 फीसदी चढ़ा है. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले 5 सत्रों में 15,18,926.69 करोड़ रुपये बढ़कर 4,58,17,010.11 करोड़ रुपये हो गया.
ये भी पढ़ें :- Gold Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमत में बढ़ोत्तरी जारी, जानिए आज का भाव