Stock Market: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई है. शुरुआती दौर में दोनों ही इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी सपाट कारोबार करते दिखे हैं. आज सेंसेक्स 57.52 अंक की मामूली बढ़त लेकर 80,291.59 पर और निफ्टी 26.70 अंक बढ़कर 24,301.60 पर पहुंच गया. विश्लेषकों को डेरिवेटिव अनुबंध निपटान के वजह से व्यक्तिगत शेयरों में अस्थिरता बढ़ने की आशंका है.
इन शेयरों में दिखी हलचल
आज कारोबार के शुरू में रियल्टी, एफएमसीजी, मीडिया में 1-1 प्रतिशत बढ़त देखने को मिली, जबकि आईटी इंडेक्स में 1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी पर अदानी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट्स, एचडीएफसी लाइफ, एचयूएल, कोल इंडिया प्रमुख लाभ में रहे, जबकि आयशर मोटर्स, एमएंडएम, इन्फोसिस, सिप्ला, ट्रेंट में गिरावट रही. बीएसई मिडकैप इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं.
इन स्टॉक्स में दिखी बढ़त
शुरुआती कारोबार में आज एचडीएफसी बैंक का शेयर एनएसई पर 52 सप्ताह के हाई लेवल 1,833.80 पर पहुंच गया. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का स्टॉक आज एनएसई पर ₹124.82 पर नए हाई लेवल पर पहुंच गया. एसबीआई के शेयर 1.24 प्रतिशत बढ़कर ₹844.45 पर पहुंच गए. इसी तरह, 6 हजार करोड़ रुपये जुटाने के लिए क्यूआईपी लॉन्च के बाद गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर 1.13 प्रतिशत चढ़कर 2,866 रुपये पर पहुंचा.
ये भी पढ़ें :- Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर, जानें आपके शहर में क्या है रेट