Stock Market: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत कमजोर हुई है. वॉल स्ट्रीट से कमजोर रूख और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स के शुरुआती कारोबार में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है.
सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स (BSE Sensex) शुरुआती कारोबार में 126.36 अंक चढ़कर 72,769.79 के लेवल पर पहुंच गया. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 20.65 अंक बढ़कर 22,044 पर कारोबार करते दिखा.
हालांकि, बाद में दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स ने शुरुआती बढ़त खो दी और लाल निशान में आ गए. तीस शेयरों वाला बीएसई 118.03 अंक गिरकर 72,525.40 पर और निफ्टी को 56.70 अंक गिरकर 21,953.70 पर कारोबार करते देखा गया.
बीएसई सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, टाइटन और मारुति लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.
वैश्विक बाजारों का संकेत
एशियाई मार्केट में दक्षिण कोरिया का सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग बढ़त पर ट्रेड कर रहे थे. इसके अलावा अमेरिकी बाजार शुक्रवार को लाल निशान में बंद हुए थे. स्टॉक एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने शुक्रवार को 848.56 करोड़ रुपये की इक्विटी की खरीदारी की.
ये भी पढ़ें :- Gold Silver Price Today: लंबे उछाल के बाद स्थिर हुए सोने-चांदी के भाव, जानिए आज की कीमत