Stock Market: शेयर बाजार की शानदार ओपनिंग, जानिए कितने अंक उछले सेंसेक्स-निफ्टी

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: नए वित्‍त वर्ष 2024-25 के पहले दिन, सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की शानदार शुरुआत हुई है. बाजार के दोनों प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्‍स जोरदार तेजी के साथ खुले. आज सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क इंडेक्‍स सेंसेक्स (Sensex)  422.89 अंक की तेजी के साथ 74,074.24 के लेवल पर कारोबार करते दिखा. साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 146.7 अंकों की बढ़त के साथ 22,473.60 के लेवल पर ट्रेड करते दिखा. लार्जकैप और मिडकैप शेयरों की अगुवाई में सूचकांक साकारात्‍मक कारोबार करते दिखे हैं. बात करें बैंक निफ्टी की तो ये इंडेक्स 266.45 अंक बढ़कर 47,391.05 के लेवल पर खुला.

इन शेयरों में हलचल

शेयर बाजार खुलते समय निफ्टी पर हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी बैंक के शेयर टाप गेनर रहें. जबकि इंडसइंड बैंक, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस नुकसान में रहे. भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस के शेयर भी घाटे वाले शेयरों में शामिल रहे. इसी तरह, बंधन बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के नेतृत्व में निफ्टी बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. आज यानी 1 अप्रैल, 2024 को एनएसई ने जी एंटरटेनमेंट को F&O में शामिल किया है.

आज सुबह इंटरनेशल स्टॉक्स मार्केट का हाल

वित्‍त वर्ष 2024-25 के पहले दिन यानी 1 अप्रैल, दिन सोमवार की सुबह, एशिया-प्रशांत क्षेत्र के शेयर आमतौर पर सकारात्‍मक रूप से ट्रेड कर रहे हैं. एशिया डॉव में 0.81 प्रतिशत की मामूली गिरावट देखी है, जबकि जापान का निक्केई 225 1.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ निगेटिव क्षेत्र में है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार, इसके उलट, हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग सूचकांक 0.91 प्रतिशत बढ़ा है, और बेंचमार्क चीनी सूचकांक, शंघाई कंपोजिट 0.60 प्रतिशत बढ़ा है.

वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें आज सुबह फिलहाल $83.14 प्रति बैरल पर हैं, जो 0.02 प्रतिशत की मामूली बढ़त को दिखाती हैं, जबकि ब्रेंट क्रूड की कीमतें $86.82 प्रति बैरल पर हैं, जिसमें 0.18 प्रतिशत की मामूली गिरावट है.

निवेशकों ने की थी खरीदारी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर उपलब्ध अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बीते 28 मार्च, 2024 को शुद्ध रूप से 188.31 करोड़ रुपये के स्‍टॉक खरीदे थे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,691.52 करोड़ रुपये के स्‍टॉक खरीदे थे.

ये भी पढ़ें :- Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट जारी, जानें आपके शहर में क्या हैं कीमत?

 

Latest News

यूपी को फार्मा हब बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम, UPSIDA और IIT-BHU के बीच हुआ महत्त्वपूर्ण समझौता

उत्तर प्रदेश अब फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में भी देश का अग्रणी राज्य बनने की ओर तेज़ी से कदम बढ़ा रहा...

More Articles Like This

Exit mobile version