Stock Market: शेयर बाजार में शानदार तेजी, जानें कितने अंक उछले सेंसेक्स-निफ्टी

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार अब तक की नई सर्वकालिक ऊंचाई पर कारोबार कर रहे हैं. बीते सेशन में जबरदस्त जोश के बाद आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) पहली बार 23 हजार के स्‍तर को छू गया. इसी तरह, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स भी 75500 के पार पहुंच गया है. बता दें कि इससे पहले बीएसई सेसेंक्स (BSE Sensex) सुबह 9 बजकर 32 मिनट पर 157.46 अंक की बढ़त के साथ 75575.50 के लेवल पर कारोबार करते दिखा. इसी तरह, एनएसई निफ्टी भी 32.15 अंक की बढ़त के साथ 22999.80 के लेवल पर पहुंच गया.

इन शेयरों में बढ़त

निफ्टी पैक के शेयर में हिंडाल्को, अडानी एंटरप्राइजेज, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और भारती एयरटेल प्रमुख लाभ में रहे, जबकि हीरो मोटोकॉर्प, एमएंडएम, टाटा कंज्यूमर, अपोलो हॉस्पिटल्स और श्रीराम फाइनेंस नुकसान में कारोबार करते देखे गए. आज के कारोबार की शुरुआत में करीब 1321 शेयर में बढ़त दिखी, जबकि 1006 शेयर में गिरावट दर्ज की गई. इधर भारतीय रुपये मजबूती के साथ ट्रेड करते दिखा. शुरुआत में रुपये 11 पैसे की मजबूती के साथ 83.18 के लेवल पर दिखा.

आज आएंगे इन कंपनियों के नतीजे

शुक्रवार को कई कंपनियां 31 मार्च में खत्म तिमाही के नतीजे घोषित करेंगी. इनमें एनटीपीसी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, बॉश, अशोक लीलैंड, हिंदुस्तान कॉपर, ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स, एजिस लॉजिस्टिक्स, बजाज हेल्थकेयर, कोचीन शिपयार्ड, कॉफी डे एंटरप्राइजेज, डोम्स इंडस्ट्रीज, ईजी ट्रिप प्लानर्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, कर्नाटक बैंक, मणप्पुरम फाइनेंस, नजारा टेक्नोलॉजीज, नारायण हृदयालय, सुजलॉन एनर्जी, टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स और यूनाइटेड स्पिरिट्स कंपनियां शामिल हैं. निफ्टी 50 अब अपने 52 सप्ताह के निम्नतम स्तर 18,333.15 से लगभग 25 प्रतिशत ऊपर है, जो पिछले साल 26 मई को पहुंचा था. बाजार विशेषज्ञ घरेलू शेयर बाजार की मध्यम से दीर्घावधि विकास संभावनाओं के बारे में सकारात्मक बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें :- SRH vs RR Dream11 Prediction: दूसरे क्वालीफायर में इन प्लेयर्स के साथ बनाएं ड्रीम11 टीम, जानिए प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट

More Articles Like This

Exit mobile version