Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर खुले. इस दौरान निफ्टी 50 लगातार पांचवें सत्र में रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया. आज दोनों प्रमुख सूचकांक तेजी के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं. आज बीएसई सेंसेक्स 236.20 अंक यानी 0.32 प्रतिशत बढ़कर 73,394.44 लेवल पर खुला. निफ्टी 33.85 अंक या 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 22,251.30 के लेवल पर खुला.
सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
शुक्रवार (23 फरवरी) को सुबह 9.20 बजे सेंसेक्स 114 अंक या 0.16 प्रतिशत चढ़कर 73,273 के लेवल पर कारोबार करता दिखा. वहीं, एनएसई निफ्टी 41 अंक या 0.18 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,258 के लेवल पर कारोबार करते दिखा.
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स की कंपनियों में टाइटन, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, विप्रो और रिलायंस इंडस्ट्रीज लाभ में कारोबार करते दिखे, जबकि भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक और मारुति की शेयर बाजार में गिरावट दिखी.
ये भी पढ़ें :- Weather Update: मौसम विभाग की भविष्यवाणी, यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट
वैश्विक बाजार का हाल
एशियाई बाजार में जापान का बेंचमार्क इंडेक्स निक्केई 225 2 प्रतिशत से ज्यादा उछला. मुख्य रूप से अमेरिकी चिप निर्माता एनवीडिया कॉर्प की मजबूत तिमाही आय से प्रेरित वैश्विक रैली ने अमेरिका, यूरोप और जापान के मार्केट को रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा दिया है. गुरुवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) 1,410.05 करोड़ रुपये की प्रतिभूतियां बेचीं है.
कैसा रहेगा आज का बाजार?
घरेलू शेयर बाजार में आज धुआंधार खरीदारी देखने को मिल सकती है. कारोबार के दौरान प्रमुख इंडेक्स नया ऑल टाइम हाई छू सकते हैं, क्योंकि वैश्विक बाजार से मजबूत संकेत मिल रहे हैं. वैश्विक बाजार की बात करें तो अमेरिकी बाज़ारों में शानदार तेजी आई. डाओ पहली बार 450 अंक उछलकर 39,000 के पार पहुंच गया. एसएंडपी 500 और नैस्डेक पर 1 साल में सबसे बड़ा इंट्राडे उछाल दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें :- Gold Silver Price Today: सोने चांदी की कीमत में मामूली गिरावट, जानिए कितना हुआ सस्ता