Stock Market: मंगलवार को बंदी के बाद आज घरेलू शेयर बाजार की शानदार शुरुआत हुई. भारत और अमेरिका में महंगाई में नरमी से प्रेरित होकर और वैश्विक में तेजी के वजह से घरेलू इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक बुधवार को तेज बढ़त के साथ ओपने हुए. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE सेंसेक्स (Sensex) 510 अंक उछलकर 65,413 पर कारोबार करते दिखा.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE निफ्टी (Nifty) 150 अंक बढ़कर 19,610 पर पहुंच गया. शेयर बाजार (Stock Market) की तेजी का कारण बैंकिंग, आईटी और मेटल सेक्टर के शेयरों में मजबूती है. निफ्टी में हिंडाल्को का शेयर टॉप गेनर के रूप में ट्रेड करते नजर आया.
घरेलू खुदरा मुद्रास्फीति अक्टूबर में पांच महीने के निचले लेवल 4.87 फीसदी पर आ गई, जबकि अमेरिका में, उपभोक्ता कीमतें 0.1 प्रतिशत मासिक वृद्धि की उम्मीद के विपरीत स्थिर रहीं. इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, टीसीएस और टाटा मोटर्स की अगुवाई में सेंसेक्स के सभी शेयर हरे निशान में थे. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में क्रमशः 0.66 फीसदी और लगभग 1 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई.
आज के बाजार की चाल
भारत और अमेरिका में महंगाई के आकड़ें जारी होने और शेयर बाजार की छुट्टी के एक दिन बाद यानी आज हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार तेजी देखने को मिल सकता है. सुबह 7:15 बजे, गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) वायदा 200 अंक की बढ़त के साथ कारोबार करते दिखा. निफ्टी 19,730 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.
वैश्विक बाजार पर एक नजर
एशिया में, जापान, दक्षिण कोरिया और हांगकांग के बाजारों में 2-2 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई, जबकि ऑस्ट्रेलियाई बाजार में 1.4 फीसदी की बढ़ोत्तरी नजर आई. बीती रात अमेरिकी बाजार में, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.43 प्रतिशत उछला. s & P 500 1.91 प्रतिशत बढ़ गया, और नैस्डैक कंपोजिट 2.37 फीसदी चढ़ा.
New listing
एएसके ऑटोमोटिव लिमिटेड के इक्विटी शेयरों को 15 नवंबर, 2023 यानी बुधवार को ‘बी’ ग्रुप ऑफ सिक्योरिटीज की लिस्ट में एक्सचेंज पर सूचीबद्ध और लेनदेन के लिए स्वीकार किया जाएगा. निर्गम मूल्य 282 रुपये प्रति शेयर नियत किया गया है.
ये भी पढ़ें :- Subrata Roy Funeral: आज लखनऊ लाया जाएगा सहारा प्रमुख का पार्थिव शरीर, जानिए कब होगा अंतिम संस्कार