भारतीय शेयर बाजार में लौटी हरियाली, जानिए सेंसेक्स-निफ्टी की क्लोजिंग लेवल

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में निचले स्तरों से जबरदस्त खरीदारी लौटने से बाजार हरे निशान में बंद हुए. बता दें कि गुरुवार को लगातार तीन दिन गिरकर शेयर बाजार बंद हुआ था. लॉर्ज कैप के अलावा मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों की बड़ी पिटाई हुई थी.

हालांकि, आज निचले स्तरों से खरीदारी लौटने के कारण बाजार हरे निशान में बंद हुआ. बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्स (Sensex) 260.30 अंक बढ़कर 72,664.47 के लेवल पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 97.10 अंकों की बढ़त के साथ 22,054.60 के लेवल पर बंद हुआ. बीपीसीएल के शानदार रिजल्ट का असर आज शेयर पर देखने को मिला.

टॉप गेनर

निफ्टी-50 के शेयरों में आज भारत पेट्रोलियम (BPCL), पावरग्रिड (Powergrid), NTPC, हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) और आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के शेयर टॉप गेनर रहे. सबसे ज्‍यादा खरीदारी BPCL के शेयरों ने दर्ज की गई. इसमें 4.50 प्रतिशत का उछाल आया.

टॉप लूजर

निफ्टी-50 पर जिन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई, उसमें टॉप पर टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टीसीएस रही. इसके शेयरों में 1.65 प्रतिशत की गिरावट आई. इसके बाद सिप्ला , LTIMINDTREE लिमिटेड, कोटक महिंद्रा बैंक और इंफोसिस लूजर के लिस्‍ट में शामिल रहे.

किन सेक्टर्स के शेयरों से मिला दम

घरेलू शेयर बाजार को आज जिन सेक्टर्स से दम मिला, उनमें ऑयल ऐंड गैस, मेटल और एफएमसीजी सेक्टर्स का बड़ा योगदान रहा. निफ्टी FMCG आज 1.19 प्रतिशत की बढ़त पर बंद हुआ. Nifty Metal 1.54 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ. मेटल स्टॉक्स में आज हिंदुस्तान जिंक के शेयरों ने जबरदस्त 15.97 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई. ऑयल ऐंड गैस के भी ज्यादातर शेयरों में बढ़त दिखी. Nifty Oil& Gas 1.22 प्रतिशत की बढ़त आई.

ये भी पढ़ें:- Met Gala 2024: क्या है मेट गाला, कब हुई थी इसकी शुरुआत? जानें फैशन महाकुंभ से जुड़ी खास बातें

 

 

More Articles Like This

Exit mobile version