Stock Market Holidays: आज यानी 1 मई को महाराष्ट्र दिवस होने के कारण भारतीय शेयर बाजार बंद रहेगा. मतलब की बुधवार को BSE और NSE पर कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. इस दिन निवेशक न तो शेयर खरीद पाएंगे और न ही बेच पाएंगे. शेयर बाजार के साथ 1 मई को डेरिवेटिव, इक्विटी, एसएलबी, करेंसी डेरिवेटिव के साथ इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव में भी कोई कारोबार नहीं होगा. बता दें कि 1 मई, 1960 को महाराष्ट्र राज्य की स्थापना हुई थी.
MCX पर शाम के सत्र में होगी ट्रेडिंग
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की बाजार की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर एक मई को दोनों स्टॉक एक्सचेंज एनएसई और बीएसई दोनों में कारोबार नहीं होगा. लेकिन सुबह के सेशन में भारतीय कमोडिटी बाजार (MCX) बंद रहेगा और शाम के सत्र में खुला रहेगा. कमोडिटी बाजार यानी MCX में शाम का सत्र 5:00 बजे से शुरू होगा. इसके अलावा आज व्यापारिक समझौते नहीं होंगे.
कब खुलेगा बाजार?
1 मई के बाद बाजार अगले दिन यानी 2 मई (गुरुवार) को खुलेगा। इसके अलावा अगली छुट्टी 20 मई, 2024 को होगी। इस दिन लोकसभा चुनाव की वोटिंग के कारण मुंबई में अवकाश रहेगा। इसके बाद शेयर बाजार में कोई भी छुट्टी नहीं है।
2024 में शेयर बाजार की छुट्टियां
भारतीय शेयर बाजार की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, साल 2024 में कुल 15 दिन शेयर बाजार बंद रहेगा.
1 मई, 2024 – महाराष्ट्र डे
20 मई, 2024 – लोक सभा चुनाव
17 जून, 2024 – बकरीद
17 जुलाई, 2024 – मुहर्रम
15 अगस्त, 2024 – स्वतंत्रता दिवस
2 अक्टूबर, 2024 – गांधी जयंती
1 नवंबर, 2024 – दिवाली
15 नवंबर, 2024 – गुरु नानक जयंती
25 दिसंबर, 2024 – क्रिसमस
ये भी पढ़ें :- International Labour Day 2024: क्यों मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस? जानिए इतिहास