Stock Market: सोमवार को कैसे बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्‍स में गिरावट या उछाल

Must Read

Stock Market: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार लाल निशान के साथ बंद हुए. आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स (Sensex) 139.58 अंक की गिरावट के साथ 65,655.15 के स्‍तर पर क्‍लोज हुआ. दूसरी ओर, निफ्टी (Nifty) 37.80 अंकों की गिरावट के साथ 19,694.00 के स्‍तर पर बंद हुआ. निफ्टी मिड कैप 100, बीएसई स्मॉल कैप और निफ्टी IT में मामूली तेजी आई.

सपाट शुरुआत के बाद Stock Market में गिरावट

आज यानी 20 नवंबर को घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) की सपाट शुरुआत हुई थी. वैश्विक बाजार (Global Market) से मिले-जुले संकेतों के कारण प्रमुख इंडेक्स ओपेनिंग से ही लाल निशान में नजर आए. BSE का 30 शेयरों सूचकांक 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ क्लोज हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी में 0.19 प्रतिशत की गिरावट देखी गई.

आज के Top Gainers

 सोमवार को सेंसेक्स (Sensex) में शामिल कंपनियों में Bharti Airtel, Wipro, HCL Technologies, Tech Mahindra, Tata Consultancy Services and Maruti लाभ पाने वालों में से थे.

आज के Top Losers

वहीं दूसरी ओर, नुकसान में रहने वाले शेयरों में Bajaj Finance, Mahindra & Mahindra, UltraTech Cement, Bajaj Finserv, Asian Paints, Hindustan Unilever, Tata Motors and JSW Steel शामिल हैं.

अंतर्राष्ट्रीय सूचकांक (International Indices)

एशियाई बाजारों में, सियोल, शंघाई और हांगकांग हरे निशान में बंद हुए, जबकि टोक्यो निचले लेवल पर बंद हुआ. यूरोपीय बाजार का मिला-जुला रुख रहा. बता दें कि शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मामूली बढ़त के साथ क्‍लोज हुए थे. ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.74 फीसदी उछलकर 81.21 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

पिछले कारोबारी दिन में कैसा रहा शेयर बाजार?

शुक्रवार को बीएसई बेंचमार्क 187.75 अंक या 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 65,794.73 पर बंद हुआ था. निफ्टी 33.40 अंक या 0.17 प्रतिशत लुढ़ककर 19,731.80 पर पहुंच गया था.

ये भी पढ़ें :- Garuda Purana: पति और परिवार के लिए भाग्यशाली होती हैं ये महिलाएं, घर पर कराती हैं स्वर्ग का एहसास

 

Latest News

अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं व समर्थकों से की अपील, कहा- ‘मतगणना के बाद जीत का प्रमाण पत्र लेकर ही लौटें’

उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग संपन्न हो चुकी है. शनिवार 23 नवंबर 2024...

More Articles Like This