Stock Market: हफ्ते के दूसरे दिन यानी आज भारतीय शेयर बाजार जबरदस्त उतार-चढ़ाव के बीच सपाट बंद हुए. मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 32.81 अंकों की मामूली बढ़त लेकर 78,017.19 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं दूसरी ओर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 (NSE Nifty) इंडेक्स आज 10.30 अंकों की बढ़त के साथ 23,668.65 के स्तर पर बंद हुआ.
आज शुरुआती कारोबार के दौरान एक समय ऐसा भी आया था जब बीएसई सेंसेक्स अच्छे उछाल के साथ 78,296.28 के स्तर पर और निफ्टी 23,869.60 अंकों पर पहुंच गया था. हालांकि, ये बढ़त ज्यादा देर तक नहीं टिका और बिकवाली के दबाव में आकर गिरावट शुरू हो गई. बता दें कि इससे पहले, लगातार 6 दिनों तक शेयर बाजार ने अच्छी बढ़त लेकर कारोबार बंद किया था.
अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में बड़ा उछाल
मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स की 30 में से केवल 10 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए. जबकि बाकी की सभी 20 कंपनियों के शेयर नुकसान लेकर लाल निशान में बंद हुए. वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 50 की 50 में से केवल 16 कंपनियों के शेयर तेजी लेकर हरे निशान में बंद हुए और बाकी की 34 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए. आज बीएसई सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर सबसे अधिक 3.32 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए, जबकि जोमैटो के शेयर सबसे अधिक 5.57 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुए.
इंडसइंड बैंक के शेयरों में भयानक गिरावट
इनके अलावा, आज बजाज फिनसर्व के शेयर 2.16 फीसदी, इंफोसिस 1.71 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.21 फीसदी, भारती एयरटेल 0.98 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.94 फीसदी, एचसीएल टेक 0.94 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.30 फीसदी, टीसीएस 0.29 फीसदी और एशियन पेंट्स के शेयर 0.14 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए.
वहीं दूसरी ओर, आज इंडसइंड बैंक के शेयर 5.09 फीसदी, अडाणी पोर्ट्स 1.89 फीसदी, सनफार्मा 1.42 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.39 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.34 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.23 फीसदी, एसबीआई 1.07 फीसदी, टाटा स्टील 1.04 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.96 फीसदी और पावरग्रिड के शेयर 0.84 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुए.
ये भी पढ़ें :- Pre-Pandemic स्तर पार करने के करीब Scooter की बिक्री, मोटरसाइकिल की बिक्री धीमी