Stock Market: घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है. आज यानी सोमवार को प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लगभग सपाट बंद हुए. पॉजिटिव शुरुआत के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक जैसे हैवीवेट शेयरों के साथ विदेशी निवेशकों की बिकवाली से शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेंक्स (BSE Sensex) 112 अंक यानी 0.15% गिरकर 73,085.94 पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 5.40 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की मामूली गिरावट लेकर 22,119.30 के स्तर पर बंद हुआ.
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 200 से ज्यादा अंक चढ़कर 73,427 अंक पर खुला था. यह 73,649 अंक तक चढ़ गया था. हालांकि, आधे घंटे के बाद यह लाल निशान में आ गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 भी मजबूती के साथ 22,194 अंक पर खुला. हालांकि, कुछ ही देर में यह भी लाल निशान में फिसल गया.
ये भी पढ़ें :- अमेरिका में फिर आग का तांडव, इन राज्यों में मची तबाही, चेतावनी जारी