Stock Market: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवारी को घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी सत्र गिरावट भरा रहा. आज के बाजार में सभी बड़े सूचकांक लाल निशान में बंद हुए हैं. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई सेंसेक्स 736 अंक यानी 1.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,012.05 अंक के लेवल पर बंद हुआ. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी निफ्टी 238.25 अंक यानी 1.08 प्रतिशत गिरकर 21,817.45 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं, बैंक निफ्टी में 0.41 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
आज के बाजार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिली है. मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों ही इंडेक्स एक प्रतिशत से ज्यादा गिर गए. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 1.24 फीसदी यानी 575 अंक गिरकर 45,926 के लेवल पर क्लोज हुआ. निफ्टी स्मॉलकैप 175 अंक यानी 1.19 फीसदी गिरकर 14,586 के लेवल पर क्लोज हुआ. इसके अलावा बिकवाली का सबसे ज्यादा असर आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, एमएनसी, एनर्जी, रियल्टी, मीडिया और ऑटो के शेयरों पर देखा गया.
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व और टाइटन के शेयर हरे निशान में बंद हुए. जेएसडब्लू स्टील, मारुति सुजुकी, एमएंडएम, टाटा स्टील, रिलायंस, एक्सिस बैंक, एसबीआई, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स के शेयर भी लाल निशान में बंद हुए.
जानिए वैश्विक बाजारों का हाल
बात करें वैश्विक बाजार की तो एशिया के ज्यादातर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए हैं. शंघाई, हांगकांग, बैंकॉक और सियोल के मार्केट लाल निशान में बंद हुए. वहीं, टोक्यो और जकार्ता के शेयर बाजार भी लाल निशान में बंद हुए हैं. सोमवार के ट्रेडि़ंग सेशन में अमेरिकी मार्केट में तेजी दर्ज की गई थी. ज्यादातर यूरोपीय बाजारों में हरे निशान में कारोबार देखा गया.
ये भी पढ़ें :- Video: पाकिस्तानी यूनिवर्सिटी में होली मनाने पर बैन… यूट्यूबर चौधरी का वीडियो वायरल