Stock Market: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की शानदार शुरुआत हुई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 340.36 अंक चढ़कर 79,552.89 के स्तर पर खुला है. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 64.50 अंकों की तेजी लेकर 24,103.85 के स्तर पर पहुंच गया है. शुरुआती कारोबार पर नजर डालें तो स्टॉक्स में रिलायंस, महिंद्रा, एयरटेल, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक आदि शेयरों में तेजी दर्ज की गई है. शेयर बाजार में यह तेजी ग्लोबल सपोर्ट के वजह से लौटी है.
US भारत के साथ कर सकता है व्यापार समझौता
शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट में साप्ताहिक बढ़त आई. डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.05 फीसदी, एसएंडपी 500 में 0.7 फीसदी और नैस्डैक कंपोजिट में 1.26 फीसदी की बढ़त आई. यह तेजी अमेरिका-चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर में कमी आने के संकेत के बाद लौटी. अमेरिका जल्द ही भारत के साथ व्यापार समझौता कर सकता है. इसके वजह से आज कई एशियाई बाजार में तेजी देखी जा रही है. इसके दम पर आज भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है. हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है. युद्ध जैसे हालात अभी भी बने हुए है. इसका असर शेयर बाजार पर कभी भी दिखाई दे सकता है. इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें :- Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी, यहां जानें आपके शहर में क्या है रेट?