Stock Market: ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों के बीच गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई है. शेयर बाजार में लार्जकैप शेयरों में बिकवाली दर्ज जा रही है, लेकिन छोटे-मझोले शेयरों में मजबूती देखने को मिली है. फिलहाल बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 207 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,664 अंक के लेवल पर कारोबार करते दिखा है. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 61 अंक यानी 0.27 प्रतिशत फिसलकर 22,340 के लेवल पर कारोबार करते दिखा.
एनएसई के ऑटो, फिन सर्विस, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, एनर्जी, इन्फ्रा, और कमोटिडी इडेक्स में लाल निशान में ट्रेड हो रहा है. वहीं, पीएसयू बैंक, फार्मा, मीडिया और पीएसई इंडेक्स हरे निशान में हैं
गेनर्स और लूजर्स
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स पैक में एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, सन फार्मा, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, आईटीसी, नेस्ले, अल्ट्राटेक सीमेंट, इन्फोसिस, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा और टाटा मोटर्स गेनर्स की लिस्ट में शामिल है. वहीं, एलएंडटी, रिलायंस, भारती एयरटेल, एएंडएम, टाटा स्टील, एनटीपीसी, जेएसडब्लू स्टील, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी, टाइटन कंपनी, एशियन पेंट्स और एचयूएल के शेयर लूजर के रूप में कारोबार करते दिखे.
ग्लोबल मार्केट का हाल
बात करें वैश्विक बाजार की तो एशिया के ज्यादातर बजारों में लाल निशान में कारोबार हो रहा है. टोक्यो, सियोल, बैंकॉक, जकार्ता के बाजार लाल निशान में कारोबार करते दिखे हैं. हालांकि, शंघाई और हांगकांग के बाजारों में तेजी देखी जा रही है. बता दें कि अमेरिकी बाजार बुधवार के ट्रेडिंग सेशन में लाल निशान में बंद हुए थे.
ये भी पढ़ें :- Youtuber Manish Kashyap: BJP में शामिल हो सकते हैं यूट्यूबर मनीष कश्यप, पार्टी में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी!