Stock Market: मेटल और IT स्टॉक्स में बिकवाली से बाजार धड़ाम, जानिए सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में जोरदार बिकवाली देखी गई. मेटल और आईटी (IT) शेयरों में बिकवाली और वैश्विक बाजार के कमजोर संकेतों के कारण सोमवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ. आज के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 671 अंक कमजोर हुआ. वहीं, दूसरी ओर निफ्टी (Nifty) में भी 198 अंक की गिरावट आई. व्यापक बाजारों में, BSE मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में क्रमश: 0.87 प्रतिशत और 0.36 प्रतिशत की गिरावट देखी गई.

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 670.93 अंक यानी 0.93  प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 71,355.22  के लेवल पर बंद हुआ. सेंसेक्स (Sensex) आज 71,301.04 और 72,181.77 के रेंज में कारोबार किया. वहीं, दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई निफ्टी (Nifty) में भी 197.80 अंक यानी 0.91 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. दिन के अंत में निफ्टी 21,513.00 अंक के लेवल पर बंद हुआ. निफ्टी में आज 21,492.90 और 21,763.95 के रेंज में ट्रेड हुआ.

निफ्टी स्टॉक्स का हाल

गिरने वाले शेयर

UPL        -3.5%
SBI         -2.4%
SBI Life   -2.3%
Divis Lab   -2%

 चढ़ने वाले शेयर 

HCL tech     +1%
ONGC         +0.6%
NTPC           +0.6%
Sun pharma +0.5%

ये भी पढ़ें :- मालदीव कंट्रोवर्सी पर अमिताभ बच्चन की प्रतिक्रिया आई सामने, लक्षद्वीप को लेकर कही ये बात

 

 

Latest News

अमेरिका में भारतीय मूल के जज गिरफ्तार, रिहा, जाने क्या है मामला

ह्यूस्टन: भारतीय मूल के एक जज को अमेरिका में मनी लांड्रिंग के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है. बताया...

More Articles Like This

Exit mobile version