Stock Market: सेंसेक्‍स में गिरावट या उछाल? जानें आज के बाजार का हाल

Stock Market: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले. दोनों प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्‍स और निफ्टी आज कमजोर दिखे है. बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज यानी BSE सेंसेक्स 140 अंक गिरकर 65,537 के लेवल पर आ गया. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज यानी NSE निफ्टी 50 35 अंक फिसलकर 19,640 के लेवल पर आ गया.

शेयर बाजार (Stock Market) में TCS, NTPC, Tata Motors, IndusInd Bank and HCL Tech ने सेंसेक्स पर बढ़त हासिल की, जबकि ओएनजीसी, बीपीसीएल, डॉ रेड्डीज और हीरो मोटो निफ्टी (Nifty 50) पर प्रमुख विजेता रहे. बायबैक इश्यू मूल्य 4,150 रुपये तय करने पर TCS लगभग 1 फीसदी ऊपर थी, जो पिछले बंद से 22 फीसदी का प्रीमियम था. दूसरी तरफ, RBI द्वारा बजाज फाइनेंस को दो डिजिटल ऋण उत्पादों से प्रतिबंधित करने के बाद, बजाज जुड़वां 3 फीसदी तक गिर गया, जिससे फ्रंटलाइन शेयरों में नुकसान देखने को मिला. व्यापक बाजार अपेक्षाकृत मजबूत रहे. BSE मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 0.31 प्रतिशत तक बढ़े.

आज कैसी रहेगी बाजार की चाल ?

पिछले सत्र में चार सप्ताह के हाई लेवल पर बंद होने के बाद बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) गुरुवार को धीमी बढ़त के साथ हरे रंग में कारोबार कर सकते हैं. सुबह 7:30 बजे गिफ्ट निफ्टी वायदा 27 अंक बढ़कर 19,759 पर कारोबार करते दिखा था.

अक्टूबर में अमेरिका में उत्पादक कीमतों में 0.5 प्रतिशत की गिरावट देखी गई, जो अप्रैल 2020 के बाद सबसे बड़ी मासिक गिरावट है. खुदरा बिक्री में 0.1 फीसदी की गिरावट आई, जो 7 महीनों में पहली ऐसी गिरावट है, जिससे फेड के लिए अपने दर वृद्धि चक्र को समाप्त करने का संकेत है.

वैश्विक बाजार पर एक नजर

ग्‍लोबल मार्केट में डॉव जोन्स 0.47 फीसदी, S&P 500 0.16 फीसदी और नैस्डैक कंपोजिट में 0.07 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी हुई. हालांकि एशिया में अधिकांश सूचकांकों में मामूली गिरावट देखी गई. निक्की, हैंग सेंग, एसएंडपी/एएसएक्स 200 0.2-0.3 प्रतिशत गिरे. कोस्पी 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ एकमात्र फायदे में रहा.

ये भी पढ़ें :- Gold Silver Price Today: सोने चांदी की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी, जानिए आज का रेट

Latest News

Chaitra Navratri 2025: महानवमी का दिन मां सिद्धिदात्री को समर्पित, जानें इनका स्‍वरूप, प्रिय भोग और मंत्र

Chaitra Navratri 2025 9th Day: नवरात्रि का (Chaitra Navratri 2025) नौवां दिन आदिशक्ति की स्‍वरूप मां सिद्धिदात्री (Maa Siddhidatri)...

More Articles Like This

Exit mobile version