Stock Market: शनिवार यानी 2 मार्च को भी भारतीय शेयर बाजार खुला है. भारतीय हेडलाइन इंडेक्स आज के विशेष कारोबारी सेशन के दौरान एक सुखद नोट पर खुले और शेयर बाजार में शुक्रवार की गति जारी रही. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई सेंसेक्स आज सुबह 124.47 अंकों की तेजी के साथ 73,869.82 पर खुला. वहीं निफ्टी भी लगभग 53.25 अंकों यानी 0.24 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 22,104.20 के लेवल पर कारोबार करता दिखा.
बता दें कि आज, बीएसई और एनएसई ने किसी अप्रत्याशित त्रासदी की स्थिति में सिस्टम की तैयारी का आकलन करने की अपनी रणनीति के हिस्से के रूप में सप्ताहांत की छुट्टी के बावजूद बाजार को खुला रखने का फैसला किया है.
टॉप गेनर्स एवं लूजर्स
निफ्टी में आज के विशेष ट्रेडिंग सेशन के दौरान बुल्स का जोर दिखा. शुरुआती कारोबार में 45 स्टॉक हरे निशान पर कारोबार करते दिखे, जबकि पांच शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे. बात करें निफ्टी के टॉप गेनर्स की तो शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प, डिवीज लैबोरेटरीज, अपोलो हॉस्पिटल्स, टाटा स्टील और विप्रो के शेयर रहे. टॉप लूजर्स में Kotak Mahindra Bank, NTPC, Reliance Industries, BPCL और Axis Bank के शेयर रहे.
ये भी पढ़ें :- Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, यूपी से बिहार तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट