Stock Market: गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए सेंसेक्स-निफ्टी की क्लोजिंग लेवल

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ. आरबीआई एमपीसी में लिए गए फैसलों की घोषणा होने के बाद बेंचमार्क इंडेक्स नीचे फिसल गए. गुरुवार के कारोबारी सेशन के बाद सेंसेक्स 723.57 अंक यानी 1.00 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,428.43 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं दूसरी तरफ, निफ्टी 212.55 अंक यानी 0.97 प्रतिशत फिसलकर 21,717.95 के लेवल पर बंद हुआ.

Top Gainers

बीएसई सेंसेक्स की कंपनियों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयर में सबसे ज्यादा 3.54 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली. इसके अलावा पावर ग्रिड, टीसीएस, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सनफार्मा और एनटीपीसी के शेयर लाभ में बंद हुए.

Top Losers

वहीं, दूसरी ओर ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (BAT) के आईटीसी में कुछ हिस्सेदारी बेचने की खबरों के बीच सिगरेट से लेकर होटल कारोबार करने वाली कंपनी के शेयर को गुरुवार को 4 प्रतिशत तक का नुकसान हुआ. इसके अलावा कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, अल्ट्रा सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, मारुति, एशियन पेंट्स सहित 22 कमानियों के शेयर गिरकर के साथ बंद हुए.

बाजार के गिरने की वजह ?

जानकारी दें कि हैवी वेटेज वाली आईटीसी के शेयर आज गिरकर बंद हुए. इसका असर बाजार के सेंटीमेंट पर भी देखने को मिला. इसके साथ ही आरबीआई के रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने के फैसले के बाद प्राइवेट बैंकों के शेयरों में भी बड़ी गिरावट देखी गई, जिससे बाजार गिरकर बंद हुआ.

 

ये भी पढ़ें :- डिजिटल करेंसी को लेकर RBI का बड़ा ऐलान, जल्द शुरू होगा ऑफलाइन ट्रांजेक्शन

More Articles Like This

Exit mobile version