Stock Market: उतार-चढ़ाव के बाद हरे रंग में लौटा बाजार, 359 अंक उछला सेंसेक्स

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला. हालांकि कारोबारी सेशन के बाद आज बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर बंद होने में सफल रहे. बीएसई सेंसेक्स 358.79 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की मजबूती के साथ 70,865.10 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं दूसरी तरफ, निफ्टी 104.90 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,255.05 के स्‍तर पर बंद हुआ. गुरुवार के कारोबारी सेशन के दौरान सेंसेक्स 69,920 और निफ्टी 20976 के लेवल पर फिसला.

बाजार में तेजी की वजह

बैंकों, ऑटो और IT शेयरों में खरीदारी के बाद भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों ने दिन के निचले स्तरों से तेजी से वापसी की. हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयरों में एक प्रतिशत से अधिक की तेजी आई, जिससे बेंचमार्क इंडेक्स मजबूत हुए.

पावर ग्रिड टॉप गेनर

गुरुवार के कारोबारी सेशन के दौरान बैंकिंग सूचकांक निफ्टी बैंक 394.85 यानी 0.83 प्रतिशत बढ़कर 47,840.15 के स्‍तर पर बंद हुआ. दिन के अंत में 38 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए.

लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में पावर ग्रिड, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (BPCL), ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, अपोलो हॉस्पिटल्स और HDFC बैंक शामिल रहे. वहीं Bajaj Auto, Bajaj Finance, Axis Bank, HCL Technologies और Cipla के शेयरों में गिरावट देखी गई.

ये भी पढ़ें :- Tech News: फोन पर आ रहे विज्ञापनों से हो गए हैं परेशान, तो जान लें बंद करने का तरीका

 

 

Latest News

Justice BR Gavai: भारत के अगले सीजेआई होंगे जस्टिस बीआर गवई, 14 मई को लेंगे शपथ

Justice BR Gavai: न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई (Justice BR Gavai) भारत के अगले चीफ जस्टिस होंगे. वर्तमान सीजेआई जस्टिस...

More Articles Like This

Exit mobile version