Stock Market: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में जारी तेजी पर ब्रेक लग गया. वैश्विक बाजार से मिले कमजोर संकेतों के बीच रिलायंस, टाटा मोटर्स और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली के चलते स्टॉक मार्केट 600 से ज्यादा अंक की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. भारत और अमेरिका दोनों देशों में मंगलवार को महंगाई और आईआईपी डेटा के आंकड़ें आने वाले हैं. इस वजह से भी आज निवेशकों ने सतर्कता का रुख अपनाया. सोमवार के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 617 अंक टूटा. वहीं, एनएसई निफ्टी (Nifty) में भी 161 अंक की गिरावट आई.
सेंसेक्स निफ्टी का हाल
BSE का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स में (Sensex) 616.75 अंक यानी 0.83 प्रतिशत की फीसदी की भारी गिरावट आई. इसके साथ सेंसेक्स 73,502.64 अंक पर बंद हुआ. आज सेंसेक्स में 73,433.91 और 74,187.35 के रेंज में ट्रेड हुआ.
वहीं, दूसरी तरफ NSE निफ्टी (Nifty) में भी 160.90 अंक यानी 0.72 फीसदी की गिरावट आई. दिन के अंत में निफ्टी 22,332.65 के लेवल पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी को आज 22,307.25 और 22,526.60 के रेंज में कारोबार करते देखा गया.
लार्जकैप शेयरों में गिरावट
अधिकांश लार्जकैप शेयर लाल निशान में बंद हुए, जिनमें टाटा स्टील, पावर ग्रिड, एसबीआई, एचयूएल, टाटा कंज्यूमर, बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स और एनटीपीसी 1 से 3 प्रतिशत की गिरावट के साथ क्लोज हुए.
एसबीआई के शेयरों में 2 प्रतिशत की गिरावट
सुप्रीम कोर्ट ने अप्रैल 2019 से राजनीतिक दलों द्वारा भुनाए गए चुनावी बॉन्ड के विवरण का खुलासा करने की समय सीमा 30 जून तक बढ़ाने के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के अनुरोध को खारिज कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगने के बाद स्टेट बैंक के शेयर लाल निशान में आ गए. आज के कारोबार में एसबीआई का शेयर 788.65 रुपये के भाव पर ओपेन हुआ. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इंट्राडे में स्टेट बैंक का शेयर लगभग 2 प्रतिशत गिर गया.
ये भी पढ़ें :- Weather Update: तेजी से बदलेगा मौसम का मिजाज, इन राज्यों में बारिश के साथ बर्फबारी का अलर्ट