Stock Market: बुधवार को कैसे खुला शेयर बाजार? जानिए सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) की कमजोर शुरुआत हुई है. आज शेयर बाजार खुलने के दौरान बेंचमार्क प्रमुख इंडेक्‍स सेंसेक्स (Sensex) 200 अंक तक टूट गया. वहीं दूसरी तरफ, निफ्टी (NSE Nifty) भी 22,350 अंक से नीचे फिसल गया. अमेरिकी कांग्रेस में फेड प्रमुख के बयान और अमेरिकी नौकरी के आंकड़ों के पहले आज भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई है. इस दौरान आईटी सेक्टर के शेयर गिर गए.

बुधवार की सुबह 9 बजकर 19 मिनट पर सेंसेक्स 210 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,466 के लेवल पर कारोबार करते दिखा. जबकि एनएसई निफ्टी 56 अंक यानी 0.25 प्रतिशत फिसलकर 22,300 के लेवल पर पहुंच गया.

कैसा रहेगा आज का बाजार 

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी आज घरेलू शेयर बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स कमजोर शुरुआत किए है. ग्लोबल मार्केट में बिकवाली देखने को मिल रही है. गिफ्टी निफ्टी भी फिसलकर 22400 के लेवल पर आ गया है.

ये भी पढ़ें :- Weather Update: मौसम विभाग की चेतावनी, इन राज्यों में आंधी, तूफान और बारिश का अलर्ट

 

Latest News

अमेरिकी राष्ट्रपति के अय्याश बेटे हंटर को जल्द मिलेगी सजा, पिता बाइडेन ने कहा- ‘बेटे को बचाने के लिए…’

Joe Biden Son Case: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं...

More Articles Like This

Exit mobile version