Stock Market: बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, जानिए सेंसेक्स-निफ्टी की ओपनिंग लेवल

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) लगातार दूसरे सत्र में बढ़त के साथ खुले. जबकि ताजा आंकड़ों से 2024 में अमेरिकी दरों में जल्द कटौती पर संदेह पैदा होने के बाद ग्‍लोबल शेयर बाजारों में नरमी रही. सुबह करीब 9.20 बजे बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 277 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,125 पर कारोबार करते दिखा.

वहीं दूसरी ओर, एनएसई निफ्टी (Nifty) 89 अंक यानी 0.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 21,748 पर ट्रेड करते दिखा. आज सेंसेक्स पर एनटीपीसी, विप्रो, एमएंडएम, एसबीआई की बढ़त देखी गई. वहीं निफ्टी (Nifty) में बजाज ऑटो, हीरो मोटो टॉप पर कारोबार करते दिखे. दूसरी ओर, नेस्ले, सन फार्मा, सिप्ला, ब्रिटानिया और इंडसइंड बैंक के शेयरो में गिरावट आई.

कैसा रहेगा शेयर बाजार का हाल?

ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेतों के बीच आज यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सुस्त होने की संभावना थी, लेकिन बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है. स्टॉक-विशिष्ट कार्रवाई के अलावा, दिसंबर के लिए सेवा पीएमआई डेटा (PMI data) आज व्यापार में रडार पर रहेगा. डाबर के मुताबिक, उसे वॉल्यूम के आधार पर Q3FY24 के दौरान ग्रोथ हाई सिंगल डिजिट में रह सकती है. पावर फाइनेंस कंपनी REC Ltd ने शेयर मार्केट को भेजी जानकारी में कहा कि वह FY24 में 1.5 लाख करोड़ रुपए का फंड जुटाएगी.

Global cues

एशियाई बाजारों में आज सुबह कारोबार में रौनक फीकी देखी गई. निक्केई में 0.4 प्रतिशत की बढ़त रही. हैंग सेंग 0.4 प्रतिशत नीचे ओपेन हुआ.  कोस्पी और एएसएक्स 200 सपाट ढ़ग से खुले. अमेरिका बाजार में, एसएंडपी 500 0.34 फीसदी गिर गया. डॉव 0.03 फीसदी की बढ़त और नैस्डैक में 0.56 प्रतिशत की गिरावट आया.

ये भी पढ़ें :- Gold Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमत में भारी गिरावट, जानिए आज के ताजा भाव

 

More Articles Like This

Exit mobile version