Stock Market: कारोबारी हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला. बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स ने निगेटिव नोट पर शुरुआत की. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 270.69 अंक की गिरावट के साथ 79,778.98 के लेवल पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty 50) 88.80 अंक की गिरावट लेकर 24,213.35 के स्तर पर खुला.
इसके अलावा बैंक निफ्टी इंडेक्स 543.60 अंक की गिरावट लेकर 52,560.10 के स्तर पर खुला. आज सुबह 9 बजकर 56 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 514.5 अंक टूटकर 79535.17 पर कारोबार करते दिखा. एनएसई निफ्टी भी 123.6 अंक की गिरावट के साथ 24178.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
टॉप गेनर और टॉप लूजर
शुंरुआती कारोबार के दौरान आज निफ्टी 50 में सिप्ला, डिवीज लैबोरेटरीज, बजाज ऑटो, हिंडाल्को और विप्रो सबसे ज्यादा फायदे में रहे. जबकि एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील, टाइटन, एमएंडएम और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज आज निफ्टी 50 में सबसे अधिक घाटे में रहे. बैंकिंग शेयरों में भी आज गिरावट दर्ज की गई है. कारोबार के शुरुआती दौर में एचडीएफसी बैंक के शेयर की कीमत शुक्रवार को 3 प्रतिशत से अधिक गिर गई, जब उसने अपनी पहली तिमाही का कारोबारी अपडेट जारी किया. इसमें एडवांस और डिपोजिट दोनों में गिरावट आया.
एफआईआई का रुझान
एनएसई पर उपलब्ध अनंतिम डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 2,575.85 करोड़ रुपये के शेयर की खरीदारी की. हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4 जुलाई, 2024 को 2,375.18 करोड़ रुपये के शेयर की ब्रिकी की थी.
ये भी पढ़ें :- UK Election Results: ब्रिटेन में लेबर पार्टी को भारी बहुमत, सुनक ने दी स्टार्मर को PM बनने की बधाई