Stock Market: गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है. शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 72.10 अंक की बढ़त के साथ 24,396.55 के स्तर पर खुला. बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 245.32 अंक की बढ़त लेकर 80,170.10 के स्तर पर खुला. कारोबार के दौरान व्यापक सूचकांक मिश्रित दायरे में ओपेन हुए.
बैंक निफ्टी इंडेक्स 127.60 अंक की बढ़त लेकर 52,316.90 के स्तर पर खुला. शेयर बाजार की ओपनिंग के साथ ही कारोबार के दौरान बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई. ऑटो, कैपिटल गुड्स, आईटी, मेटल शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है. दूसरी ओर एफएमसीजी और फार्मा शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई है.
इन शेयरों में दिखा हलचल
एनएसई निफ्टी 50 सूचकांक पर टीसीएस, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और टाटा मोटर्स टॉप गेनर के रूप में दिखे. वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, आयशर मोटर्स और एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस के शेयर गिरावट में दिखे.
ये भी पढ़ें :- Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमत पर लगी ब्रेक, जानिए ताजा भाव