Stock Market: घरेलू शेयर बाजार बुधवार को हरे निशान पर बंद हुआ. हालांकि कारोबारी सेशन में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला. आज रात जारी होने वाले फेड के फैसले का इंतजार कर रहे निवेशकों ने सतर्कता का रुख अपनाया. इस बीच वैश्विक बाजार में भी कमजोर रुझान देखने को मिला.
सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी आज के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 90 अंक मजबूत हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 22 अंक बढ़ा. एक समय बाम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 728 अंक तक उछल गया था. व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप 0.05 फीसदी बढ़ा, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक में 0.14 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई्.
तीस शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 89.64 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,101.69 के लेवल पर बंद हुआ. सेंसेक्स में आज 71,674.42 और 72,402.67 के रेंज में ट्रेड हुआ.
वहीं, दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) में भी 21.65 अंक यानी 0.1 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई. दिन के अंत में निफ्टी 21,839.10 अंक पर बंद हुआ. इसमें आज 21,710.20 और 21,930.90 के रेंज में ट्रेड हुआ.
आज के टॉप गेनर्स
सेंसेक्स के शेयरों में मारुति सुजुकी, नेस्ले इंडिया, पावर ग्रिड, आईटीसी, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस और एसबीआई लाभ में दिखें.
टॉप लूजर्स
वहीं, दूसरी ओर टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, जेएसडब्ल्यू स्टील और एचसीएल टेक के शेयर घाटे में रहे.
ये भी पढ़ें :- श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा-शाही ईदगाह विवादः मुख्य पक्षकार को मिली बम से उड़ाने की धमकी