Stock Market: शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत, जानें सेंसेक्स-निफ्टी में कितना आया उछाल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है. आज के शुरुआती कारोबार में बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स 188.11 अंक की बढ़त लेकर 77,529.19 के स्‍तर पर कारोबार करते दिखा. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 50 शुरुआती कारोबार में 39.25 अंक बढ़कर 23,577.10 पर ओपेन हुआ. वहीं, बैंक निफ्टी इंडेक्स 55.50 अंक चढ़कर 51,759.45 के लेवल पर खुला. शुरुआती कारोबार के दौरान अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई के शेयर टॉप गेनर के रूप में उभरे. इसके अलावा, निफ्टी बैंक इंडेक्स और निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में भी हलचल देखा गया.

इन शेयरों में उतार-चढ़ाव

आज के कारोबार में डिविस लैब, कोल इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और सिप्ला एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स पर सबसे ज्यादा लाभ वाले शेयर रहे है. सबसे ज्‍यादा गिरावट वाले शेयरो में हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर का नाम शामिल है.

एफएंडओ में शामिल की गई ये कंपनियां

फाइनेंशियल एक्सप्स के अनुसार, एनएसई ने आज यानी 25 जून को बलरामपुर चीनी मिल्स, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, जीएनएफसी, ग्रेन्यूल्स, इंडस टॉवर, पंजाब नेशनल बैंक, सेल और पीरामल एंटरप्राइजेज को एफएंडओ में शामिल किया. एनएसई पर उपलब्ध अनंतिम आंकड़ें बताते हैं कि विदेशी संस्थापक निवेशकों (एफआईआई) ने 24 जून 2024 को 653.97 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने 820.47 करोड़ रुपये के शेयर की बिक्री की.

एशियाई मार्केट का रूख

एशिया-प्रशांत क्षेत्र के शेयर पॉजिटिव ढंग से कारोबार कर रहे हैं. एशिया डॉव 0.26 प्रतिशत की बढ़त लेकर कारोबार कर रहा है, जबकि जापान का निक्केई 225 0.51 प्रतिशत की उछाल के साथ हरे रंग में है. मंगलवार की सुबह हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.83 प्रतिशत की बढ़त लेकर कारोबार कर रहा है और बेंचमार्क चीनी इंडेक्स शंघाई कंपोजिट 0.21 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.

ये भी पढ़ें :- काशी की गलियों में जायका लेने पहुंचीं नीता अंबानी, टमाटर चाट और आलू टिक्की का लिया आनंद

Latest News

भारत में FY24-25 में रिकॉर्ड 4,515 रही बच्चों को गोद लेने की संख्या, ये 12 वर्षों में सबसे अधिक

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (Ministry of Women and Child Development) के मुताबिक, भारत में FY2024-25 में बच्चों को...

More Articles Like This