Stock Market: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भी भारतीय शेयर बाजार में मुनाफावसूली का सिलसिला जारी रहा. निवेशकों ने विभिन्न सेक्टर्स में शेयर बेचे. इस दबाव के कारण बेंचमार्क के प्रमुख इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए. इस बीच वैश्विक बाजार में पॉजिटिव रुझान देखने को मिला. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में इंट्राडे में 3 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ व्यापक बाजारों में भी भारी गिरावट दर्ज की गई. वे क्रमशः 1.9 फीसदी और 1.65 फीसदी के नीचे बंद हुए.
बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 383.69 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की गिरा. दिन के अंत में यह 73,511.85 के लेवल पर बंद हुआ. आज सेंसेक्स में 73,259.26 और 74,026.80 के रेंज में ट्रेड हुआ. वहीं, दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (NSE Nifty) में भी 140.20 अंक यानी 0.76 प्रतिशत की गिरावट आई. निफ्टी दिन के अंत में 22,302.50 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी में आज 22,232.05 और 22,499.05 के बीच कारोबार हुआ.
टॉप लूजर्स
सेंसेक्स के 30 शेयरों में, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचसीएल टेक, एनटीपीसी, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट प्रमुख रूप से नुकसान में रहे. इनमें 1 से 4 प्रतिशत तक की गिरावट आई.
टॉप गेनर्स
दूसरी ओर, एचयूएल, टेक एम, नेस्ले इंडिया, टीसीएस, आईटीसी, कोटक बैंक और इंफोसिस के शेयर टॉप गेनर्स के लिस्ट में शामिल रहें. इन शेयरों की तेजी से भारतीय बाजार को कुछ हद तक सपोर्ट मिला.
ये भी पढ़ें :- 10 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, यात्रा के दौरान इन जगहों पर भी करें भ्रमण