Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) की सपाट शुरुआत के बाद फिर बड़ा उतार-चढ़ाव दिखा. हालांकि शुरुआती सुस्ती के बावजूद बाजार ठीक-ठाक बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद होने में सफल रहा.
इस बीच ग्लोबल मार्केट में मिले-जुले रुझान देखने को मिला. आज के कारोबार में BSE सेंसेक्स (Sensex) 242 अंक मजबूत हुआ. वहीं, NSE निफ्टी (Nifty) में भी 94 अंक की बढ़ोत्तरी हुई. व्यापक बाजारों में, BSE मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक क्रमशः 0.74 प्रतिशत और 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ बेंचमार्क से आगे निकल गए.
सेंसेक्स निफ्टी दोनों में बढ़त
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 241.86 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71,106.96 के लेवल पर बंद हुआ. आज सेंसेक्स में 70,713.56 और 71,259.55 के रेंज में ट्रेड हुआ. वहीं, दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 94.35 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली. दिन के अंत में निफ्टी 21,349.40 के लेवल पर बंद हुआ. निफ्टी में आज 21,232.45 और 21,390.50 के रेंज में ट्रेड हुआ. ऑटो और मेटल सेक्टर के शेयरों में खरीदारी से शेयर बाजार में तेजी लौटी.
ये भी पढ़ें :- कब होगा किसका जीवन समाप्त, AI Tool लगा सकता है अनुमान, रिसर्च में 75% से ज्यादा रही एक्यूरेसी