Stock Market: वैश्विक बाजार की कमजोरी को मात देते हुए हफ्ते के चौथे दिन भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में शानदार तेजी देखने को मिली. इसी के साथ बाजार में लगातार दो दिन से जारी गिरावट पर ब्रेक लग गया. गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार की क्लोजिंग हरे निशान में हुई.
सेंसेक्स-निफ्टी दोनों में बढ़त
आज के कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE सेंसेक्स 491 अंक मजबूत हुआ. वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 141 अंक की बढ़त देखी गई. सेंसेक्स (Sensex) 490.97 अंक यानी 0.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71,847.57 के लेवल पर बंद हुआ. आज के दिन सेंसेक्स में 71,546.60 और 71,954.79 के रेंज में ट्रेड हुआ.
बात करें निफ्टी की तो, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE निफ्टी में भी 141.25 अंक यानी 0.66 प्रतिशत की मजबूती आई. निफ्टी (Nifty) दिन के अंत में 21,658.60 अंक पर बंद हुआ. आज निफ्टी में 21,564.55 और 21,685.65 के रेंज में ट्रेड हुआ. व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1.5 प्रतिशत और BSE स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 प्रतिशत की तेजी देखी गई.
इनके शेयरों में ज्यादा खरीदारी
घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार के कारोबारी सेशन के दौरान सबसे ज्यादा खरीदारी बैंकिंग, फाइनेंशियल और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में देखने को मिली. 50 शेयरों के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी में बजाज फाइनेंस के शेयर 4 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ टॉप गेनर रहा.
ये भी पढ़ें :- PM Modi Tweet: पीएम मोदी ने लक्षद्वीप की खूबसूरत तस्वीरें की शेयर, खूब की वहां के लोगों की तारीफ