Stock Market: ग्लोबल मार्केट में गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) बुधवार को लगातार दूसरे सत्र में गिरावट के साथ खुले. सुबह करीब 9.20 बजे बीएसई सेंसेक्स 203 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,689 के लेवल पर कारोबार करता दिखा. वहीं दूसरी ओर निफ्टी 51 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,614 के लेवल पर ट्रेड करते दिखा.
बीएसई सेंसेक्स के शेयरों में से टाटा स्टील, विप्रो, इंफोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा 1 से 2 प्रतिशत की कमजोरी के साथ ट्रेड करते दिखे. वहीं दूसरी तरफ रिलायंस, सन फार्मा, बजाज फाइनेंस, नेस्ले और महिंद्रा एंड महिंद्रा बढ़त के साथ ओपेन हुए. वर्कला शिवगिरी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए आरवीएनएल के संयुक्त उद्यम को 123 करोड़ रुपये का लेटर ऑफ अवॉर्ड (एलओए) मिलने के बाद आरवीएनएल के शेयरों में शुरुआती कारोबार में 3 प्रतिशत की तेजी देखी गई.
राधाकिशन दमानी द्वारा मंगलवार को थोक सौदों के जरिए वीएसटी इंडस्ट्रीज में अतिरिक्त हिस्सेदारी लेने के बाद वीएसटी इंडस्ट्रीज के शेयर 5 प्रतिशत ऊपरी सर्किट के साथ ओपेन हुए. दिग्गज इन्वेस्टर ने कंपनी में लगभग 2.22 लाख शेयर यानी 1.4 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है.
ये भी पढ़ें :- Petrol Diesel Prices: गुजरात-पंजाब में महंगा हुआ पेट्रोल डीजल, जानें आपके शहर में क्या है नई कीमत?