Stock Market: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत हरे निशान पर हुई. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 300 अंकों की बढ़त के साथ 71,700 के पार कारोबार करते दिखा. वहीं निफ्टी (Nifty) 80 अंक मजबूत होकर 21,600 के स्तर पर कारोबार करता दिखा. आज शेयर बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल और ऑटो सेक्टर के शेयरों में देखने को मिली.
वीरवार के कारोबार के दौरान बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयर 2 से 3 प्रतिशत की उछाल के साथ निफ्टी में टॉप गेनर के रूप में कारोबार करता दिखा. जबकि दूसरी तरफ, बीपीसीएल टॉप लूजर के रूप में ट्रेड करते दिखा. बता दें कि इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 535 अंक उछलकर 71,356 के स्तर पर बंद हुआ.
कैसी रहेगी आज बाजार की चाल?
वैश्विक बाजार से मिल रहे कमजोर संकेतों के बीच आज यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल सकती है. हालांकि बाजार की ओपनिंग हरे निशान पर हुई है. एशिया बाजार में, जापान में लंबे अंतराल के बाद व्यापार फिर से शुरू होने पर निक्केई में 2 फीसदी की गिरावट आई. हैंग सेंग सपाट रहा. एएसएक्स 200 और कोस्पी 0.8 फीसदी तक गिरे. अमेरिका में रातों-रात S&P 500 में 0.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. डॉव में 0.76 प्रतिशत की गिरावट और नैस्डैक में 1.18 प्रतिशत की गिरावट देखी गई.
ये भी पढ़ें :- Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमत में मामूली गिरावट, जानिए कितना हुआ सस्ता