Stock Market: आज शेयर बाजार की फ्लैट शुरुआत, जानें सेंसेक्‍स-निफ्टी का हाल

Must Read

Stock Market: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को घरेलू शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई है. बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍ससचेंज BSE सेंसेक्स (Sensex) 95.04 अंक यानी 0.15 प्रतिशत गिरा. आज शुरुआती करोबार में सेंसेक्‍स 63,779.89 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. वहीं दूसरी ओर नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज NSE निफ्टी (Nifty) 10.00 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरा. शुरुआती करोबार में निफ्टी 19069.60 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.

 NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज यानी एनएसई ने 1 नवंबर के लिए GNFC (गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स) को अपनी एफएंडओ प्रतिबंध सूची में जोड़ा है. मालूम हो कि एफएंडओ सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है.

कैसा रहेगा आज का शेयर बाजार (Stock Market)

वैश्विक बाजार (Global Market) से मिल रहे मिश्रित संकेतो के बीच घरेलू शेयर बाजर के प्र‍मुख बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को गिरावट देखने को मिल सकता है. क्योंकि व्यापारी आज रात अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) के नीतिगत नतीजे का इंतजार कर रहे हैं. सुबह 7:15 बजे, गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) वायदा 20 अंक गिरकर 19,139 पर था.

ग्लोबल मार्केट पर एक नजर

बुधवार को सुबह एशियाई बाजार में तेजी देखने को मिली है. बैंक ऑफ जापान द्वारा अपनी यील्ड कर्व नियंत्रण नीति (yield curve contol policy) में अधिक लचीलापन दिए जाने के बाद जापान का निक्की 2 फीसदी बढ़ गया, जो पिछले सेशन से अधिक है.

इन कंपनियों के जारी होंगे तिमाही नतीजें

आज Sun Pharma, Tata Steel, Britannia, Godrej Consumer, Ambuja Cements, Hero MotorCorp, Adani Wilmar and IGL सहित अन्य कंपनियों की दूसरी तिमाही की आय रडार पर होगी. अन्य शेयरों में, APL Apollo Tubes, Tata Motors and Macrotech Developers (Lodha) उन 9 शेयरों में शामिल हैं, जिन्हें नवंबर में MSCI मानक सूचकांक में शामिल होते देखा गया है.

ये भी पढ़ें :- Gold Silver Price Today: करवा चौथ के मौके पर सोने-चांदी की कीमत में बंपर गिरावट, जानिए ताजा भाव

Latest News

UP News: अन्नदाताओं के परिवहन का खर्च बचने के साथ ही बिचौलियों के चंगुल से भी किसान रहे मुक्त

Varanasi News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य देने के साथ ही, किसानों...

More Articles Like This