Sensex Opening Bell: घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन कारोबार की धीमी लेकिन हरे निशान पर शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 146.65 अंक या 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 85,316.52 पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी 30.70 अंक या 0.12 प्रतिशत मजबूत 26,034.85 पर कारोबार करता दिखा.
वहीं, बीएसई सेंसेक्स पर 30 में से 10 कंपनियों के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे, जिसमें टाटा स्टील (0.37 फीसदी की गिरावट) के साथ गिरावट दर्ज की गई.
इन कंपनियों में दर्ज हुई गिरावट
इसके अलावा, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और एनटीपीसी के शेयर भी गिरावट देखी गई. जबकि शीर्ष लाभ में मारुति सुजुकी रहीं. इसके साथ ही भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा और टाटा मोटर्स के शेयर हरे निशान में रहे.
बुधवार को कैसी थी बाजार की चाल ?
बुधवार को बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 शुरुआती गिरावट के बाद रिकॉर्ड हाई लेवल पर बंद हुए थे. इसके अलावा, इंट्राडे कारोबार के दौरान 85,247 के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छूने के बाद सेंसेक्स 0.30 प्रतिशत बढ़कर 85,169.87 पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी-50 भी 0.25 प्रतिशत बढ़कर 26,004 पर बंद होने से पहले 26,032.80 के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया.
इसे भी पढें:-Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमत में बंपर उछाल, जानिए कितना हुआ महंगा