Sensex Opening Bell: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली नजर आ रही है. शुरुआती कारोबार में एक तरफ जहां सेसेक्स 733 अंक फिसलकर 71000 के नीचे आ गया. वहीं, दूसरी तरफ, निफ्टी भी 21550 के नीचे पहुंच गया. बुधवार की सुबह करीब 9 बजकर 41 मिनट पर सेंसेक्स 635.08 (0.88%) अंक फिसलकर 70,905.03 के स्तर पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया. वहीं, इस दौरान निफ्टी 173.41 (0.80%) अंक फिसलकर 21,569.85 अंकों पर कारोबार कर रहा था.
Sensex Opening Bell: कटौती की आशंका
वहीं, अमेरिका में महंगाई के आंकड़े उम्मीद से ज्यादा रहने के कारण फेड की तरफ से ब्याज दरों में कटौती की संभावना ज्यादा बन रही है. हालांकि इसके बाद भारतीय बाजार में बड़ी बिकवाली दिखी. बता दें कि अमेरिका में जनवरी के महीने में महंगाई दर 3.1 फीसदी रहा जबकि अर्थशास्त्रियों ने इसके 2.9 फीसदी रहने की उम्मीद जताई थी. वहीं, दिसंबर महीने में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स आधारित महंगाई 3.4 फीसदी था.
आज के शुरुआती कारोबारी सेशन के दौरान निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, आईटी, फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर के शेयर 1-2 फीसदी तक फिसले. जबकि निफ्टी ऑटो, एफएमसीजी, मीडिया, रियल्टी, ऑयल व गैस के शेयर भी लाल निशान पर खुले.
दिखी 4 फीसदी की बढ़त
इसके अलावा, मूडीज इन्वेस्टर सर्विस ने अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी के आउटलुक में बदलाव करते हुए इसे निगेटिव से स्थिर कर दिया है. जिसके बाद कंपनी के शेयरों में 4 फीसदी की बढ़त देखी गई. वहीं, नेशनल एल्युमिनियम कंपनी के शेयर भी 4 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार करते दिखे. कंपनी के शेयरों में यह तेजी मुनाफे में सालाना आधार पर 84 फीसदी की वृद्धि के बाद दर्ज की गई. तीसरी तिमाही के नतीजों में कंपनी ने 470 करोड़ रुपये के मुनाफे की जानकारी दी है. संचालन से कंपनी का राजस्व भी 2 फीसदी बढ़कर 3,347 करोड़ रुपये हो गया है.
इसे भी पढ़े:- Gold Silver Price Today: बसंत पंचमी के दिन सोने के भाव में गिरावट, चांदी स्थिर; जानिए आज का रेट